जैन समाज की जनसंख्या बढ़ाने हेतु नए- नारे ” हम दो हमारे तीन ” को सार्थक करना होगा – अशोक जैन बड़जात्या
आगरा ! ( देवपुरी वंदना ) उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध शहर मैं विगत दिवस एम . डी . जैन इन्टर कालेज आगरा के नरायण भवन सभागार मे आयोजित जैन समाज की संसद कहलाने वाली संस्था श्री दिगम्बर जैन महासमिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अशोक जैन बड़जात्या इन्दौर का भव्य स्वागत आगरा दिगंबर जैन समाज के द्वारा श्री प्रदीप जी जैन ( P. N. C.) की अध्यक्षता मे किया गया! इस अवसर पर दिगम्बर जैन महासमिति के सदस्यो के साथ दि . जैन परिषद, दि . जैन शिक्षा समिति, श्री जैन मिलन, भारतीय जैन संगठना समेत अनेक संस्थाऔं के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे!
इस अवसर पर श्री दिगंबर जैन महासमिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक जैन बड़जात्या इंदौर ने कहा कि समस्त जैन समाज को पंथ – वाद आदि के मतभेद भुलाकर एक जुट होकर जैन समाज की गिरती जनसंख्या को बढाने के उपाय करने होंगे, जैन समाज के लिये ” हम दो हमारे तीन ”’का नारा दिया! राष्ट्र , धर्म, समाज में जनसंख्या का बहुत बड़ा महत्व है।
संस्कार , संस्कृति के साथ प्राकृतिक साधनों के विदोहन में सहायक- किसी देश के प्राकृतिक साधनों का विदोहन एवं सदुपयोग उस देश की जनसंख्या के द्वारा ही किया जा सकता है। प्राकृतिक साधनों से अपने आप विकास नहीं होता, उनका उपयोग मानवीय संसाधनों द्वारा ही किया जाता है।
राष्ट्र की रक्षा- राष्ट्र की रक्षा का कार्य भी जनसंख्या या मानव द्वारा ही किया जा सकता है। इस दृष्टि से भी जनसंख्या का बहुत महत्व है। जनसंख्या पर भी एक देश निर्भर रहता है। यदि जनसंख्या अधिक है तो बाजार विस्तृत होगा । इसके विपरीत यदि जनसंख्या सीमित या कम है तो बाजार भी सीमित होगा। इस प्रकार बाजार के लिए जनसंख्या का होना आवश्यक है।
अनुसंधान एवं विकास- जनसंख्या राष्ट्र के लिए सम्पत्ति है, क्योंकि इसके द्वारा ही अनुसंधान एवं विकास कार्य कर यह बताया जाता है कि कौन -कौन से खनिज व अन्य पदार्थ देश में उपलब्ध है तथा उनका उपयोग किन-किन कार्यों के लिए किया जा सकता है।
श्रम विभाजन के लाभ- यदि जनसंख्या पर्याप्त है तो उद्योगों में श्रम विभाजन की नीति अपनाकर लाभ प्राप्त किये जा सकते हैं। जैन समाज मे बढ़ रही तलाक प्रथा,व विवाह मे हो रही देरी, जैन समाज का राजनैतिक भविष्य आदि विषय पर भी अपने विचार रखे! आप ने आगरा मे समाज के मेधावी छात्रो के लीये इन्दौर की तर्ज पर I .A.S. अकैडमी खोलने मे सहयोग देने का प्रस्ताव दीया!
आयोजन मे जितेन्द्र जैन , अशोक जैन एडवोकेट, राजेन्द्र जैन एडवोकेट, सुनील जैन ठेकेदार, निर्मल जैन मोठ्या, संभागीय अध्यक्ष श्री मुन्ना लाल जी जैन, महिला संभाग की अध्यक्षा श्रीमती रेखा जैन, मंत्री सपना जैन, शशी बैनाडा, वन्दना जैन , अनन्त जैन, राकेश पार्षद, पारसबाबू जैन, अनिल आदर्श, कुमार मंगलम जैन , राहुल जैन , अमित जैन समेत अनेक लोग मौजूद रहे! सभा का सफलतम संचालन मनोज कुमार जैन बाकलीवाल ने किया ।