उज्जैन तपोभूमि के नए पदाधिकारियों ने अपने दायित्व और कर्तव्य निभाने की शपथ ली

उज्जैन ! ( देवपुरीवंदना) महावीर तपोभूमि पर तपोभूमि प्रणेता आचार्य श्री 108 प्रज्ञा सागर जी महाराज के सानिध्य में तपोभूमि पर नई कार्यकारिणी की शपथ विधि समारोह संपन्न हुआ जिसमें सर्वप्रथम गुरुवर आचार्य श्री 108 प्रज्ञा सागर जी महाराज के ससंघ भैयाजी सुभाष एवम सौधर्म भैय्याज़ी की गोद भराई का कार्यक्रम हुआ ।
उसके बाद अग्रिम आमंत्रण पत्रिका का विमोचन हुआ आने वाले दिनों में भैया जी की मुनि दीक्षा एवं झूल्लक दीक्षा महावीर तपोभूमि उज्जैन मे ही आचार्यश्री के द्वारा होने वाली है ! आज हुए आयोजन में उज्जैन सकल दिगंबर जैन समाज उपस्थित रहा। गोद भराई के आयोजन के
तत्पश्चात नवीन पदाधिकारियों को आचार्य श्री 108 प्रज्ञा सागर जी महाराज ने आशीर्वाद देते हुए कहां कि हम धर्म के कार्य को आगे बढ़ाते हैं आप धर्म के चक्र को बढ़ाकर धर्म को बढ़ाते रहें धर्म ,समाज , और राष्ट्र के संस्कार- संस्कृति की रक्षा की शपथ हमेशा हाथ जोड़कर ली जाती है ।
गुरुवर के दिशा- निर्देशन व आशीर्वाद से इंदौर शहर के प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र नवग्रह जिनालय ग्रेटर बाबा के संस्थापक श्री नरेंद्र जी वैद्य के द्वारा सभी नियमों की नियमावली को दोहराते हुए उपस्थित जनमानस के विचारों से अवगत कराते हुए अपने दायित्व एवं कर्तव्यों को पूर्ण करते हुए सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई ।
जैसा सभी को विदित है कि
तपोभूमि ट्रस्ट में हर 2 साल के लिए नई कार्यकारिणी की शपथ विधि होती है उसी को ध्यान में रखते हुए आचार्य श्री 108 प्रज्ञा सागर जी महाराज के सानिध्य में शपथ विधि कार्यक्रम हुआ इस अवसर पर आचार्य श्री ने अपने प्रवचन में कहा कि धर्म की शपथ विनम्रता पूर्वक एवं हाथ जोड़ कर ली जाना चाहिए जिस प्रकार हम लोग आपको धर्म की राह दिखाते हैं उसी प्रकार आप शपथ लेकर धर्म के चक्र को आगे बढ़ाने में मददगार होते हैं निरंतर गतिमान रहने से धर्म की ध्वजा लहराती रहती है !
शपथ लेने का तात्पर्य यह होता है कि आप अपने सत्य के मार्ग पर चलते हुए संपूर्ण कार्य का निर्वाह इस प्रकार करें कि सभी लोगों का भला हो सके सभी को साथ में लेकर चल सके एवं सभी का ध्यान रख सके
गुरुवर आचार्य श्री के सानिध्य में एवं नरेंद्र वैद्य इंदौर के द्वारा तपोभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष सुनील जैन ट्रांसपोर्ट, कार्याध्यक्ष दिनेश जैन सुपर फार्मा ,उपाध्यक्ष संतोष लुहाडिया,सचिव धर्मेंद्र सेठी,कोषाध्यक्ष इंदरमल जैन चिमनगंज मंडी, सह सचिव दीपक जैन सह कोषाध्यक्ष वीरसेन जैन निर्माण समिति संजय बड़जातिया, लाइब्रेरी प्रभारी अनिल जैन कासलीवाल ,स्टोर प्रभारी सुनील जैन बरगड़िया, स्वास्थ्य प्रभारी दिनेश पंड्या एवं संरक्षक कमल मोदी,पवन बोहरा (दादा) को नियुक्त किया गया संपूर्ण कार्यक्रम की रूपरेखा संस्थापक अध्यक्ष अशोक जैन चायवाला के नेतृत्व में कि गईं एवं शपथ विधि समारोह का संचालन सुशील गोधा द्वारा किया गया साथ ही तपोभूमि की प्रबंध समिति में शिखर जैन एवं शैलेंद्र शाह को भी शामिल किया गया ।
गुरुवर के आशीर्वाद व सानिध्य में उज्जैन शहर के अपने साधर्मी बंधुओं ने जो अपने धार्मिक, सामाजिक , संस्कार – संस्कृति की रक्षा करने का दायित्व निभाने के लिए देवपुरी वंदना समाचार परिवार की ओर से बहुत-बहुत बधाई ।

मीडिया प्रभारी
डॉ.सचिन जैन कासलीवाल उज्जैन
94251 95544

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like