27 मार्च को उदयपुर में राष्ट्रीय जैन युवा सम्मेलन
उदयपुर ! प्रथम आराध्य देव तीर्थंकर 1008 ऋषभ देव जन्मकल्याण महा महोत्सव पर्व से अंतिम तीर्थंकर 1008 महावीर जन्म कल्याण महोत्सव बीस दिवसीय महापर्व पर व आचार्य श्री 108 सुनील सागर जी महाराज के रजत संयम वर्ष के पावन उत्सव दिवस के आयोजन में 26 मार्च से 14 अप्रैल तक विभिन्न सांस्कृतिक ज्ञानवर्धक रोचक धार्मिक आयोजन मध्य रविवार 27 मार्च को राजस्थान प्रांत की उदयपुर नगरी के आलोक स्कूल सेक्टर नंबर 11 कि धरा पर राष्ट्रीय जैन युवा सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है जिसमें आचार्य 108 सुनील. सागर जी महाराज के ससंघ आशीर्वाद के साथ मेवाड़ प्रमुख महाराज श्री लक्ष्य राजसिंह की उपस्थिति के बीच डॉक्टर उज्जवल पाटनी की प्रेरणा पुंज युवाओं को जीवन शैली सुधारने के आसान तरीके के साथ-साथ युवा प्रतिभा सम्मान समारोह जिसमें 25 नई शाखाओं का गठन शपथ विधि तो देखेंगे ही साथ में आगामी कार्य योजनाओं का संकल्प प्रारुप भी बताएंगे क्योंकि एक युवा ही है जो धर्म, समाज व राष्ट्र के भविष्य को आकार देता है। यदि युवा मेहनती और परिश्रमी है तो वह कुल ,परिवार ,समाज ,धर्म व राष्ट्र की प्रगति के लिए बाध्य है लेकिन अगर वही युवा सुस्त और आलसी है तो वह कभी भी उसके धर्म, समाज, राष्ट्र को पतन से नहीं बचा सकता है। वर्तमान समय में “युवा” एक प्रासंगिक विषय है क्योंकि युवाओं को शिक्षित करने और उनके भविष्य के क्रियान्वयन के लिए बहुत अधिक ध्यान दिया जाए जो बदले में अपने समाज ,धर्म, राष्ट्र के संस्कार – संस्कृति के भाग्य को निर्देशित करेगा। राष्ट्रीय जैन युवा सम्मेलन के आयोजक श्री सुनील सागर युवा संघ रजिस्टर्ड के अध्यक्ष नमन पचोरी प्रधान संरक्षक सावन सरीया और आचार्य आदि सागर अंकलीकर अंतरराष्ट्रीय जागृति मंच मुंबई सभी पदाधिकारीयो ने देश के सभी प्रांतों से पधार रहे युवाओं का स्वागत करते हुए कहा कि आप समय का ध्यान रखें । आप अपनी उपस्तिथि की सूचना। अवश्य दें
विस्तृत जानकारी के लिए
आप संपर्क करें :-
राजेश देवड़ा
9928978917
जुगल मकनावत 8003031461