अतिशय क्षेत्र श्री महावीरजी में 11 अप्रैल से प्रारंभ हो रहे मेले की तैयारी जोर – शोर से

राजस्थान ! (देवपुरी वंदना ) हमारे वर्तमान शासक नायक अंतिम तीर्थंकर अहिंसा परमो धर्म:, जीयो और जीने दो एक ही घाट पर शेर और गौमाता को पानी पीने की कल्पना को मूर्ति रुप प्रदाता हमारे आराध्य तीर्थंकर श्री 1008 महावीर स्वामी जी का विषय प्रसिद्ध राजस्थान प्रांत स्थित अतिशय क्षेत्र श्री महावीर जी में आगामी 11 अप्रैल से मेला आरंभ हो रहा है जो कि 18 अप्रैल तक रहेगा विगत दो वर्षों से विश्व में आई अदृश्य करोना महामारी से सभी श्रावको के स्वास्थ लाभ के चलते शासन प्रशासन की गाइडलाइन का पालन कर स्थानीय जनमानस द्वारा ही अल्प रूप में परंपरा को निभाते हुए आयोजन हुए ।
हमारे पुण्योदय से आगामी 11 अप्रैल से आरंभ हो रहे मेले में भारत देश की विभिन्न प्रांतो से श्रद्धालुओं के आने की सूचना प्राप्त हो रही है उसी को ध्यान में रखते हुए स्थानीय तीर्थ क्षैत्र कमेटी भी उत्साह पूर्वक मेले का आयोजन कर रही है जिसके तहत विगत दिनों में क्षेत्र कमेटी द्वारा स्थानीय जिला कलेक्टर के साथ विस्तृत सभी जानकारियां लिए बैठक का आयोजन किया जिसमें मेले के कार्यक्रम की जानकारी लिए एक कैलेंडर का भी विमोचन किया । साथ ही साथ स्थानीय शासन – प्रशासन के साथ आवश्यक सुविधाओं के रख रखा की जानकारी आदान- प्रदान की और अन्य सभी संबंध मे जिला कलेक्टर ने श्रीमहावीरजी के मंदिर परिसर में आयोजित महावीरजी मेला से सम्बन्धित बैठक में उपस्थित अधिकारियों को सम्बोधित किया। सम्बन्धित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि मेले के दौरान पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने, ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ बनाने, साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने,खेडा से श्रीमहावीरजी के बीच बचे हुए सडक निर्माण कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिये।अधीक्षण अभियंता विद्युत को मेले के दौरान निर्बाध रूप से बिजली उपलब्ध करवाने, पी .एच. ई .डी .के अधिकारी को मेले के दौरान कमेटी से समन्वय स्थापित करते हुए पेयजल व्यवस्था करने, व अस्थाई अतिक्रमण को पंचायत व राजस्व विभाग मिलकर हटाने एवं जरूरत होने पर पुलिस बल तैयार रखने के निर्देश भी दिये। मेले के दौरान सी. एम. एच .ओं .को चिकित्सा व्यवस्था को रखने, डीडीटी पाउडर का छिडकाव करवाने, महावीरजी , करोली, हिण्डौन रेलवे स्टेशन पर साफ – सफाई करवाने, व फायर बिग्रेड की व्यवस्था के साथ दिव्यांगों को सुविधा ,सरल व आसान दर्शन की समुचित व्यवस्था करने कि समुचित व्यवस्था और भव्य मेले के दौरान प्लास्टिक के उपयोग रोकने के निर्देश दिये। मेले के दौरान हमेशा की तरह समिति के द्वारा बांटे जाने वाली ट्राई साईकिल व विधवा महिलाओं को सिलाई कि मशीन की जिला प्रशासन को सूची उपलब्ध करवाने के जानकारी दी मेला अवधि के दौरान राजस्थान सड़क परिवहन निगम के अधिकारी को बसों की आवश्यकतानुसार व्यवस्था करने एवं जरूरत पडने पर और अधिक उपलब्ध रखने के निर्देश भी दीये  जिला कलेक्टर ने मेले के दौरान कंट्रोल रूम स्थापित करने, पांचना बांध से श्रीमहावीरजी के मेले मे पानी को गंभीरी नदी मे छोडने से पूर्व आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश सिचांई विभाग के अधिकारी को दिये गये ।बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने मेला संबंधी पोस्टर का विमोचन भी किया। बैठक में पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह इंदौलिया ने बताया कि कानून व्यवस्था के लिये समुचित मांग के अनुसार जाप्ता उपलब्ध करवा दिया जायेगा एवं मेले के दौरान प्रवेश व निकास पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने एवं पार्किंग की समुचित व्यवस्था करने के लिये भी कहा। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सुधांशु कासलीवाल ने मेले के दौरान आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों एवं अब तक की गई तैयारियों के बारे मे बताया। उपखंड अधिकारी अनुप सिंह, पुलिस उपाधीक्षक, सीएमएचओं डॉ दिनेश मीना, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी धर्मेन्द्र मीना, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता आरसी शर्मा, एस एच ओ सहित जलदाय, चिकित्सा, पशुपालन, रसद सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। जिसका समिति ने आभार माना । साथी साथ आगामी 24 नवंबर से भव्य महा मस्तक अभिषेक मैं भी सहयोग करने का आहवान किया  महावीर जी मंदिर जैन धर्म के लोगों का एक प्रमुख धार्मिक स्थल और राजस्थान का एक पवित्र तीर्थ स्थान है। यह मंदिर जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर को समर्पित है। श्री महावीर जी का यह मंदिर सिर्फ जैन धर्म के लोगों को ही नहीं बल्कि हर वर्गों, पंथों और समुदायों को अपनी तरफ आकर्षित करता है। हर रोज श्री महावीर जी के मंदिर के दर्शन करने के लिए भारी संख्या में भक्त आते हैं और अपने जीवन में शांति पाने के लिए यहां प्रार्थना करते हैं। इस मंदिर में आने के बाद भक्तों को एक अदभुद आनंद और संतोष की प्राप्ति होती है, जो अपने आप में अद्वितीय है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like