भगवान महावीर के सिद्धांतों पर मानव सेवा के लिए अग्रणी इंदौर जैन सोशल ग्रुप’ क्वीनस

इंदौर ! (देवपुरी वंदना) “”मानव सेवा ही महावीर सेवा” इस पंक्ति ने संपूर्ण जैन धर्म व समाज का सार छिपा है यह सेवा ही नहीं अपितु एक जीवन शैली भी है जोकि सेवा भाव को ही अपना धार्मिक, सामाजिक,शैक्षणिक, सांस्कृतिक, दायित्व समझती है ऐसे ही इंदौर शहर की मातृशक्ति जोकि अपने मानवीय जीवन को दूसरों की खुशी में ही अपने जीवन का उद्देश्य मानती है इंदौर जैन सोशल ग्रुप “क्वीनस ” जो कि अपने नाम से ही अपनी उपस्थिति दर्ज कराता है । ग्रुप “क्वीनस ” में शामिल सभी महिला शक्ति ही अपने आप में एक मिशाल है । जो कि अपने धर्म ,समाज व राष्ट्र की उन्नति के लिए अपने चिंतन मनन से अन्य सभी मानवजनो को आने वाली दैनिक चर्याओ के दु:खों को कम कर उनके चेहरे पर प्रसन्नता ला सके ऐसे ही गहन चिन्तन मनन करने वाली अपने दायित्वों के प्रति जागरुक, सजग, ग्रुप की अध्यक्षा रीना छाजेड़
अपनी सभी कर्तव्यनिष्ठ कदम से कदम मिलाकर चलने वाले साथीयो मीना चेलावत , रैनु जैन , कविता बरमेचा , पम्मी शाह , मनाली तलाटी , विनीता सुराना , प्रीति बंडी , सोम्या जैन , किरण जैन, मनीषा गुगलिया , प्रतिभा डोसी , सुनंदा बोढाना, सहित अन्य सभी साथियों के साथ मिलकर आगामी सोमवार 11 अप्रैल 2022 को इंदौर स्थित BG-63 Sch.no-74 C विजय नगर अनुभूति विजन सेवा संस्थान मैं प्रातः 11:30 बजे वहा रह रहे बच्चों और
युवा वर्गों के लिए कपड़े व अन्य दैनिक नित्य उपयोगी सामग्री के वितरण के साथ – साथ उनको भोजन वितरण किए जाने का आयोजन होने जा रहा है आप सभी से निवेदन है कि आप भी इस सराहनीय कार्य व मानव सेवा में हिस्सा लेते हुए अपने मानव जीवन को सुधारने का प्रयास करें ।
विस्तृत जानकारी के लिए आप संपर्क करें :-
रीना छाजेड़
799404206
मीना चेलावत
9329821199
रैनु जैन
9479873093

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like