राजस्थान जैन सभा जयपुर के तत्वधान में 24 स्थानों पर एक साथ लगे शिविर में 1041 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ 

जयपुर !   राजस्थान प्रांत की पिंक सिटी के नाम से   पहचान बना चुकी जयपुर शहर के सामाजिक ,धार्मिक, शैक्षणिक, सांस्कृतिक, व मानव सेवा हितार्थ कार्यों के लिए विख्यात राजस्थान जैन सभा जयपुर के तत्वावधान में रविवार, 10 अप्रैल, 2022 को शहर में एक साथ  24 रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया । राजस्थान जैन सभा जयपुर के अध्यक्ष सुभाष चन्द जैन एवं महामंत्री मनीष बैद ने बताया कि हमारे आराध्य भगवान श्री 1008 महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव महापर्व के उपलक्ष्य में प्रातः 9.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक जयपुर शहर के श्री दिगंबर जैन मंदिर कमेटियों तथा अन्य संघ, संगठन, परिषद, मंडल ,ग्रुप्स व अन्य संस्थाओं के सहयोग से मानव सेवार्थ आयोजित 24  शिविरों में 1041 युनिट रक्त एकत्रित हुआ।
शिविरों में मुख्य समन्वयक दर्शन जैन, समन्वयक राकेश छाबड़ा, शैलेन्द्र शाह’चीकू’, यशकमल अजमेरा, राजीव पाटनी, आर के जैन ‘रेल्वे’ मुख्य प्रभारी राकेश गोदिका सहित उपाध्यक्ष मुकेश सोगाणी, मंत्री विनोद जैन कोटखावदा, एवं राजस्थान जैन सभा के कार्यकारणी सदस्यों एवं अन्य संस्थाओं के पदाधिकारियों ने सहयोग प्रदान किया।
मुख्य समन्वयक दर्शन जैन के मुताबिक रक्त दाताओं को समाजसेवी कमल चन्द – तारा देवी छाबड़ा, कमल- सुधा सरावगी, गुणमाला देवी, मुकेश – संगीता सोगानी, धन्ना लाल-प्रेम लता, अनिल-संगीता गोधा की ओर से प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । मुख्य शिविर प्रभारी राकेश गोदिका ने बड़ी प्रसन्नता पूर्वक बताया कि यह पहला‌ अवसर है कि एक साथ 24 स्थानों पर शिविर लगाये गये हैं। मुख्य समन्वयक दर्शन जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि
दिगम्बर जैन मंदिर महावीर नगर, मुनिसुव्रत जैन संत भवन, कल्याण नगर, पार्श्वनाथ भवन, नाटाणियो का रास्ता चौड़ा रास्ता, शांति नाथ दिगम्बर जैन मंदिर मालवीय नगर सेक्टर 3, प्रज्ञा इंस्टीट्यूट ऑफ पर्सनल्टी डवलपमेंट, बरकतनगर , बंजी ठोलिया की धर्मशाला ,घी वालो का रास्ता , दिगम्बर जैन मंदिर जनता कॉलोनी, दिगम्बर जैन मंदिर वैशाली नगर, शांति नाथ दिगम्बर जैन मंदिर सेक्टर 8 प्रताप नगर, आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर मीरा मार्ग, पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर चोमू बाग, सांगानेर, संत भवन पार्श्वनाथ कॉलोनी निर्माण नगर , अजमेर रोड, पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर मधुवन कॉलोनी, किसान मार्ग, दुर्लभ जी अस्पताल ब्लड बैंक , दिगम्बर जैन मंदिर जनकपुरी ज्योति नगर, चन्द्र प्रभ दिगम्बर जैन मंदिर दुर्गापुरा, पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर, मानसरोवर कॉलोनी झोटवाडा, पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर धर्मशाला,ग्राम खोरा बीसल, वर्धमान जैन साधना भवन , न्यू लाइट कॉलोनी, टोक रोड, दिगम्बर जैन मंदिर गायत्री नगर, चन्द्र प्रभ दिगम्बर जैन मंदिर शांति नगर, दिगम्बर जैन मंदिर संघी जी सांगानेर, नेमीनाथ दिगम्बर जैन मंदिर शास्त्री नगर, महावीर दिगम्बर जैन मंदिर , मुरलीपुरा स्कीम में लगाये गये
जिसमें सभी ने बड़ी तन्मयता से सहयोग करते हुए इस आवश्यक कार्य योजना को सफल बनाया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like