इंदौर जैन समाज के इतिहास में पहली बार महावीर जन्म कल्याण महोत्सव का सीधा प्रसारण LIVE

इंदौर ! (देवपुरी वंदना) हमारे आराध्य देव अंतिम तीर्थंकर वर्तमान शासक नायक ”जियो और जीने दो ” ”अहिंसा परमो धर्म:” के सिद्धांतो के संदेश देने वाले श्री 1008  भगवान महावीर जन्म कल्याण महोत्सव को पूरा विश्व हर्षोल्लास से मना रहा है  जिसका हम सभी को गर्व  है। उसी परंपरा के अनुसार इंदौर शहर में भी वर्तमान शासक नायक के जन्म कल्याणक महोत्सव को  बड़े उत्साह से मनाने की तैयारी चल रही है । जिसमे स्थानीय  सोशल  ग्रुप्स ,महिला मंडल, संघ ,संगठन ,परिषद, शहर में विराजमान श्रमण संस्कृति, युवा मंडल व समितियों के साथ शहर की दिगंबर जैन सामाजिक संसद अपनी सभी जिम्मेदारियों को निभाते हुए सभी मंदिरों के लाव- लवाजमे स्वर्ण रथ के साथ आकर्षक अन्य रथो की श्रृखला , मनमोहक, रंगारंग, ज्ञानवर्धक, असंख्य झांकियों का दीदार व बच्चों और युवा वर्ग को अपने धर्म, समाज ,संस्कार ,संस्कृति का अनूठा दृश्य लिए
 ऐतिहासिक पौराणिक चल समारोह व श्रीजी के अभिषेक को इंदौर ही नहीं वरन देश दुनिया के सभी साधर्मी बंधुओं
की सुविधा जिसमें हमारे प्रेरणा पुंज वृद्धजनों व श्रेष्ठीजनो की सुविधा को देखते हुए घर बैठे ही टी.वी. लैपटॉप, कंप्यूटर, व सर्व सुविधा युक्त सभी के हाथों में रहने वाला मोबाइल फोन मे  आसानी से सीधा प्रसारण देखने के लिए
Devpur Vandana ( देवपुरी वंदना ) समाचार पत्र के  ‌ YouTube
 14 अप्रैल 2022 दोपहर 3:30 बजे से देखना ना भूलें ।
तो आप देर न करें ऊपर दी गई लिंक को अभी सब्सक्राइब कर बेल आइकन दबाएं । जिससे समय पर आपको सीधा प्रसारण की सूचना मिल सके ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like