समाज की बदनामी का वास्ता देकर सच्चाई से दूर क्यों रखा जाता है सच्चाई बताने वालों को…

इंदौर ! ( देवपुरी वंदना ) विगत दिवस ही हमारे आराध्य देव भगवान श्री 1008 महावीर स्वामी का जन्म कल्याण महोत्सव ढोल , नगाड़ों , लवाजमे, डी.जे. की आवाज से से‌ जय महावीर जय -महावीर की गूंज दूर नहीं गई होगी कि हमारे राजस्थान प्रांत के अजमेर शहर मैं विगत 3 दिनों से दिगंबर जैन समाज एक अप्रिय शर्मसार घटना से नजर झुकाए अन्य समाज के बीच काला दिवस मना कर दबी जुबान से हमारे आराध्य भगवान महावीर स्वामी जी का जन्म कल्याण अपने अपने घरों से ही अपने बच्चों को “”महावीर जयंती ”( महावीर जन्म कल्याण ) महोत्सव के विशेष दिन का महत्व बताकर इतिश्री कर ली ?
दुखद घटना का मामला अजमेर शहर में विराजित अनुभव सागर जी पर घटना घटी
क्या सही क्या गलत मगर
दैनिक समाचार पत्र की सुर्खियों स अजमेर दिगंबर जैने समाज की साख पर कितना असर होगा यह तो वहां की स्थानीय समाज जन ही समझ सकते हैं ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like