जयपुर के कई दिगंबर जैन मंदिरों से यह आदमी चांदी के पात्र चोरी कर रहा है

जयपुर ! ( देवपुरी वंदना )
सावधानी मे ही सुरक्षा है हमारी असावधानी ही हमारे नुकसान का कारण बन जाती है ! जयपुर शहर के सभी श्रावक श्रेष्ठी, समाजसेवियों , व श्री मंदिर जी के प्रबंधक व पदाधिकारियों से निवेदन है कि फोटो में दिखाएं गया
उक्त व्यक्ति अब तक की जानकारी में SFS जैन मंदिर अग्रवाल फार्म मानसरोवर, टोडरमल स्मारक जैन मंदिर , बापू नगर, सेक्टर 3 सत्कार शॉपिंग सेंटर मालवीय नगर, श्री संघी जी मंदिर, सांगानेर सेठी कॉलोनी जैन मंदिर आदि मंदिरो से चांदी के गंधोदक रखने के बर्तन , पूजा की चांदी की थाली आदि अनेक तरह के चांदी के सामान मंदिरो से चुरा कर ले गया हैं जो मंदिरो के CC TV में रिकार्ड हो गई हैं । इसके पास एक मोटर साईकल हैं जिस पर नम्बर नहीं हैं । अतः उक्त व्यक्ति यदि आपको कहीं भी नज़र आवे तो नजदीकी पुलिस स्टेशन पर सूचित करे तथा इसकी फोटो अपने सभी व्हाट्सप ग्रुप मे भेजे जिससे सभी मंदिरों के श्रावक श्रेष्ठी व पदाधिकारी सावधान हो जावे । जिससे समाज को और जनहानि ना हो।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like