श्रमण मुनि श्री 108 आदित्य सागर जी ससऺघ का अंजनी नगर में हुआ मंगल प्रवेश
इंदौर ! ( देवपुरी वंदना ) हमारे पुण्य प्रताप के चलते आगामी शुक्रवार 10 जून से बुधवार 15 जून 2022 तक होने वाले पाषाण से परमात्मा तक बनने का सफर श्री 1008 आदिनाथ पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव जिसने जन्म, तप, दीक्षा,ज्ञान, व मोक्ष कारण पांच दिवसीय शुभ प्रसंग इंदौर स्थित पश्चिम क्षैत्र के अंजनी नगर के श्री दिगंबर जैन समाज को प्राप्त तो ही रहा है उसी मांगलिक बेला मे आचार्य श्री 108 विशुद्ध सागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनि श्री 108 आदित्य सागर जी महाराज, मुनि श्री 108 सहज सागर जी महाराज व मुनि श्री 108 अप्रमित सागर जी के सानिध्य में होने जा रहा है । उसी श्रृखला में आज रामचंद्र नगर चौराहे से अंजनी नगर तक बड़ी भक्ति भाव के चलते महिला बैंड धुन के साथ भव्य मंगल प्रवेश हुआ जिसमें जगह जगह श्रावको को द्वारा मुनि संघ की अगवानी हेतु अपने घर के द्वार पर आकर्षक रंगीन रागोली बनाकर पाद प्रक्षालन व आरती उतारी व आशीर्वाद लिया और महिला मंडल सिर पर कलश रखकर गुरुदेव की अगवानी की इस अवसर पर अंजनी नगर , सुखदेव नगर व्यंकटेश नगर,, कालानी नगर के साथ निकटतम क्षैत्र के समाजजन मौजूद थे ।
पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव के प्रमुख संयोजक देवेंद्र – अर्चना सोगानी, ऋषभ- रीता पाटनी, संजय- संगीता मोदी ,दिलीप -मधुरिमा लुहाड़िया, राजेश -संगीता काला ,अक्षय- रितिका काला, हेमंत -अनीता गदिया, विकास- पायल रारा ,आदि ने विशेष जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार 24 मई 2020 को दोपहर 1: 30 बजे चंद्रप्रभु मांगलिक भवन अंजनी नगर में मुनि श्री 108 आदित्य सागर जी महाराज का 36 वा जन्म महोत्सव एवं पंचकल्याणक प्रतिष्ठा के पात्रों का चयन होगा जिसमें आप सभी पधार कर ऐतिहासिक पंचकल्याणक महोत्सव के पात्र बन पुण्य अर्जन करें ।