इंदौर जैन समाज इंदौर नगर निकाय चुनाव में कितने वार्डो पर अपना वर्चस्व स्थापित करता है
इंदौर ! ( देवपुरी वंदना )राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री बी. पी .सिंह द्वारा दो चरणों में चुनाव होने की जानकारी दी जिसमें इंदौर नगर निकाय में 6 जुलाई को मतदान व 17 जुलाई को परिणाम घोषित होंगे । विश्व के पटल से देखा जाए तो इंदौर जैन समाज संपूर्ण जग के जैन समाज का हृदय स्थल तो है ही मगर इतिहास गवाह है कि अपनी संस्कृति ,संस्कार, धार्मिक, सामाजिक ,शैक्षणिक, मानव सेवा एवं राजनैतिक क्षेत्र में तो हमेशा प्रथम स्थान पर ही रहने वाला इंदौर जैन समाज को एक और खुशी का प्रसंग प्राप्त हो रहा है।
पुनः राजनीतिक गलियारों से स्थानीय जैन समाज को अपना वर्चस्व स्थापित करने हेतु इंदौर नगर निकाय चुनाव में अपना जज़बा लिए युवा वर्ग एवं महिला वर्ग को आगे लाने का इतिहास रचने का अवसर आया है| इंदौर शहर में कुल 85 वार्ड आते हैं जिसमें से इस बार नगर निगम चुनाव में 45 वार्ड सामान्य वर्ग के लिए सुरक्षित हैं 23 वार्डो में सामान्य पुरुष एवं 22 वार्डो में सामान्य महिलाओं का दबदबा रहेगा | इंदौर शहर में मुख्य रूप से दो राजनीतिक दल है | एक तो कांग्रेस और दूसरी भाजपा | दोनों ही दलों में जैन समाज का प्रभाव काफी अच्छा है | इंदौर नगर निकाय में बहुत समय से भा.ज.पा का ही सराहनीय साम्राज्य है | अभी भी सूत्रों के अनुसार वापस प्रचंड जीत से इंदौर निकाय में भा.ज.पा अपना बहुमत सिद्ध करेगी | फिर भी अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है की ऊंट किस करवट बैठता है | क्योंकि निकाय चुनाव में प्रत्याशी की व्यक्तिगत छवि व स्थानीय संपर्क काम में आता है | देखा जाए तो शहर के प्रत्येक वार्ड में जैन समाज की बहुमत है| विधि के अनुसार 45 वार्ड ही सामान्य जनमानस हेतु है | इसीलिए इन्ही वार्ड में जैन समाज अपना वर्चस्व बना सकेगा | इंदौर जैन समाज में स्थानीय प्रादेशिक व राष्ट्रीय स्तर तक के अनेकों संघ, संगठन, मंडल अपने अपने क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं | जिसमें प्रमुख रुप से श्वेतांबर दिगंबर जैन समाज के फेडरेशन, सोशल ग्रुप, महासमिति, महासंघ, संसद, मंच, महिला मंडल, महिला परिषद, युवा वर्ग आदि है। संपूर्ण जैन समाज इंदौर से बस यही अनुरोध है कि सब मनमुटाव को छोड़कर एकता का परिचय देते हुए अपने सामाजिक बंधुओं को ज्यादा से ज्यादा प्रत्याशी बनाते हुए तन, मन, धन से सहयोग कर कामयाबी की ऊंचाइयों तक पहुंचाएं, क्योंकि जैन समाज प्रत्येक गली मोहल्ले के साथ-साथ विधानसभा से लेकर सांसद तक में अपना वजूद रखने में हमेशा कामयाब रहा है | चाहे वह युवा वर्ग हो, महिला वर्ग हो या राजनीति में अपने हुनर में ख्याति प्राप्त साधर्मी बंधु हो | इंदौर जैन समाज इस मौके का फायदा जरूर उठाएं | अगर कोई पार्टी जैन समाज को प्रत्याशी नहीं बनाती है तो भी अपने दम पर समाज निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में भी अपना वर्चस्व स्थापित कर सकता है ||हमारे जैन साधर्मी उम्मीदवार श्री दीपक जैन, श्रीमती दिव्या गंगवाल ,श्री महावीर काला ,श्रीमती साधना दगड़े ,श्री अजय जैन ,श्रीमती पद्ममा भौजे ,श्री जेनेश झाझरी ,श्री अनिल जैन, श्रीमती आशा सोनी ,श्री संजय जैन ,श्री सुनील गोधा, श्री आनंद कासलीवाल ,श्री मनोज काला , श्री प्रवीण पाटनी, श्री दीपक पाटनी तो अपनी दमदारी के साथ प्राप्त कर प्रचंड जीत की ओर अग्रसर हो…देवपुरी वंदना आप सभी का मीडिया प्रहरी होने के नाते यही अपील करता है, व सभी जैन प्रत्याशियों को विजयश्री की शुभकामनाएं ।