जैन राजनैतिक मंच का एकमात्र उद्देश्य साधर्मी बंधुओं को राजनीति में आगे बढ़ाना
इंदौर!( देवपुरी वंदना )
जैन राजनैतिक चेतना मंच का गठन सन् 2007 में किया गया मंच का एकमात्र उद्देश्य है साधर्मी बंधुओं को पंचायत क्षेत्र से लेकर संसद तक तथा विभिन्न आयोगों में व राजनैतिक पार्टियों के संगठन में भेजना | जैन व्यक्ति किसी भी राजनीतिक पार्टी का सदस्य हो और चुनाव हेतु टिकट प्राप्त करने का प्रयास करता है तो मंच उसे टिकट दिलाने में सहयोग करता है | मंच के पदाधिकारी उस प्रत्याशी के पक्ष में संबंधित पार्टी के उच्च पदाधिकारियों से मिलकर टिकट दिलाने का प्रयास तो करते ही हैं, टिकट मिलने के पश्चात उस प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार प्रसार कर विजय बनाने का भी प्रयास करते हैं | इंदौर शहर के नगर निकाय चुनाव 6 जुलाई को मतदान एवं 17 जुलाई को मतगणना होगी। 85 वार्ड में से आरक्षित सामान्य वार्ड में हम अधिकतम से अधिकतम जैन बाहूल्य क्षेत्रों में हमारे बंधुओं को टिकिट दिलाने से लेकर जिताने के लिए हम तैयार है
हमारे पास आई जानकारी अनुसार कांग्रेस पार्टी से श्रीमती दिव्या- विपिन गंगवाल, श्री जैनेश झांझरी, श्री दीपक पाटनी, श्री आनंद कासलीवाल, श्री सुनील गोधा, श्री महावीर काला, श्री संजय जैन, श्री अनिल जैन, और भा.ज.पा. से श्री दीपक जैन, श्रीमती पदमा भोजे, श्रीमती साधना दगड़े, श्री मनोज काला, श्रीमती आशा सोनी, श्री राकेश जैन,आदि प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। जिनका हम सभी प्रकार से सहयोग कर रहे हैं इनके अलावा और भी जैन प्रत्याशी प्रयासरत हे तो हमे सुचित करें हम व हमारे मंच के सभी साथीगण चुनाव में सहयोग करने के लिए सदेव तत्पर है इंदौर में हमारे – राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री रविंद्र काला – प्रदेश उपाध्यक्ष श्री होलास सोनी – प्रदेश संरक्षक श्री टी.के. वेद आदि निवास करते हैं | वह अपने साधर्मी बंधुओं को टिकट दिलाने से लेकर विजय बनाने तक का प्रयास करेंगे और साथ ही साथ सभी के सहयोग के लिए -प्रदेश अध्यक्ष श्री सुकीर्ति जैन जो कि कटनी के पूर्व विधायक भी हैं तथा में सुभाष जैन काला प्रदेश महामंत्री व प्रदेश के अन्य पदाधिकारी भी उपलब्ध रहेंगे और इंदौर निकाय चुनाव में अपने साधर्मी उम्मीदवार बंधुओं का पक्ष बहुत मजबूत रखेंगे | हर वार्ड में जनसंपर्क कर इंदौर निकाय में अपने बंधुओं को जीत अवश्य दिलाएंगे |
– सुभाष जैन काला
प्रदेश महामंत्री
जैन राजनैतिक चेतना मंच
भोपाल, मध्य प्रदेश