19 अगस्त से भोपाल में जैन समाज के युवाओं के लिए जिनदेशना यूथ कन्वेंशन सम्मेलन
*भोपाल ! ( देवपूरी वन्दना) श्री कुंद – कुंद कहान पारमार्थिक ट्रस्ट विले पार्ले मुंबई द्वारा तीर्थधाम ज्ञानोदय भोपाल की पुण्यभूमि पर आगामी दिनांक 19 अगस्त शुक्रवार से 21 अगस्त रविवार 2022 तक त्रिदिवसीय जिन देशना यूथ कन्वेंशन शिविर का आयोजन अनेक उपलब्धियों के साथ किया जायेगा।*
*ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री अशोक जी सुभाष ट्रांसपोर्ट, भोपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि आकर्षक, ज्ञानवर्धक, रोचक सम्मेलन में 20 वर्ष से 45 वर्ष तक के युवाओं को ही शिविर में पधार रहे है इस शिविर में विदेश के साथ देश के विभिन्न स्थानों से युवा वर्ग आयेंगे, जो अपने जीवन में नई ऊर्जा का संचार करेंगे।*
*शिविर निर्देशक पंडित विराग जी शास्त्री जबलपुर ने बताया कि सम्मेलन में जैन युवाओं के लिए युवाओं द्वारा ही प्रेरित किया जाएगा। जिसके लिए अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त युवा विद्वान डॉक्टर संजीव जी गोधा, जयपुर, पंडित विपिन जी शास्त्री नागपुर, पंडित अभय जी शास्त्री खैरागढ़ को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। जो इस सम्मेलन में अपने अनुभवों द्वारा युवाओं को प्रेरित करते हुए संस्कार, सदाचार, नैतिकता आदि अनेक गुणों से अभिसिंचित करेंगे।*
शिविर के समन्वयक अमित जैन अरिहंत द्वारा कहा गया है की इस शिविर में व्यवस्था अनुरूप मात्र 250 युवाओं को ही लाभ लेने का अवसर दिया जायेगा, जो पहले आओ – पहले पाओ की नीति पर आधारित होगा। आवास और भोजन की व्यवस्था आयोजन समिति द्वारा की गई है । रजिस्ट्रेशन लिंक पर जाकर महत्वपूर्ण आवश्यक जानकारी देते हुए अपनी उपस्थिति की सूचना अवश्य दें
http://bit.ly/JindeshnaYouthConvention
इस सम्मेलन में पधारने के लिए संपूर्ण देश के विभिन्न प्रांतों से व विदेश के युवाओं की सहभागिता के समाचार अत्यंत प्रसन्नता जनक हैं। यह सम्मेलन देश इतिहास में अपने अलग अंदाज में पहली बार आयोजित किया जा रहा है। जिसमें युवाओं को रोचक ढंग से अनेक विधाओं पूर्वक तत्वज्ञान के साथ – साथ सर्वांगीण विकास का संदेश दिया जाएगा।
विस्तृत जानकारी के लिए
*संपर्क सूत्र -*
*विराग जी शास्त्री, जबलपुर*
*09300642434*
*आशीष जी शास्त्री, टीकमगढ़*
*08770487588*