कुंडलपुर अध्यक्ष के लिए चंद्र कुमार सर्राफ ने पहला‌ नामांकन भरा

कुंडलपुर ! (देवपुरी वंदना ) कौन बनेगा कुंडलपुर तीर्थ क्षेत्र का अध्यक्ष…? क्या कुंडलपुर जैसे से तीर्थ क्षेत्र में भी आगामी 14 जून को श्वेत पोश समाजसेवी के बीच अपनी लालसा या महत्वकांक्षा के बीच पद का मुकाबला अपनी – अपनी ‌शक्ति प्रदर्शन के साथ होगा या आपसी सहमति से पदों का बंटवारा हो जाएगा । विगत बुधवार श्री चंद्र कुमार सर्राफ ने तो अपने समर्थकों के साथ शक्ति प्रदर्शन के बीच अपना नामांकन भर दिया पूर्व अध्यक्ष श्री संतोष जी सिघई भी चुनावी मैदान में है। वीरेश सेठ भी अपने समर्थकों के साथ अध्यक्ष की दौड़ में शामिल हैं साथ ही अन्य समाजसेवी भी दौड़ में लगे हैं
कहां जाता है कि समाज हित के सभी विषयों में आचार्य श्री की सहमति होती है ।अध्यक्ष पद के लिए चंद्र कुमार सर्राफ , पूर्व अध्यक्ष संतोष
सिंघई, वीरेश सेठ व अन्य समाजसेवी अपनी अपनी समाज सेवा की जिम्मेदारी लिए चुनाव के मैदान में उतरे हैं अब देखना यह है
लालसा को समाप्त करने का विचार भी नहीं किया उसका नतीजा आप सभी के समक्ष आज प्रत्यक्ष रुप से दिख रहा है । समाज में चौथा स्तंभ कहे जाने की अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए पूर्व की भांति पुनःसजग सचेत व जागरुक करते हुए निवेदन हे कि अपनी- अपनी महत्वकांक्षा पद की चाह में समाज को किस दशा व दिशा मे ले जा रहे हो थोड़ा चिंतन मनन जरूर करें। और आचार्य श्री के नाम से अपने नाम पद के पंखों के उड़ान पर अंकुश जरुर लगाएं ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like