अजमेर मे अनुभव सागर जी के साथ हुए घटना की पुनरावृति रोकने के लिए श्री दि.जैन समाज की सामाजिक संसद का गठन

राजस्थान ! (देवपुरी वंदना) विगत दिनों अजमेर में दिगंबर जैन मुनि अनुभव सागर महाराज के साथ जो दुर्व्यवहार हुआ उसस संपूर्णे दिगंबर जैन समाज आहत है। अफसोस इस बात का है कि समाज के ही कुछ लोगों ने मुनि अनुभव सागर को न केवल कपड़े पहना दिए बल्कि उनके साथ मारपीट भी की गई। भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो, इसलिए समाज के प्रहरी होने का दायित्व निभाते हुए देवपुरी वंदना समाचार परिवार ने पुरजोर से आवाज उठाते हुए अजमेर जैन समाज से ऐसी घटना की पुनरावृति ना हो इसलिए मांग की थी । जिसे ध्यान में रखते हुए अजमेर जैन समाज ने अपने दायित्व को समझते हुए
हुए दिगंबर जैन समाज ने सामाजिक संसद का गठन किया है। इस संसद के माध्यम से सामाजिक विवादों को सुलझाया जाएगा। 8 जून को बड़ा धड़ा पंचायत की नसिया में सकल दिगंबर जैन समाज की आम सभा हुई। इस सभा में ही सर्वसम्मति से प्रदीप पाटनी को अध्यक्ष और सुनील ढिलवारी को महामंत्री बनाया गया। इसी प्रकार राकेश गदिया, मनीष सेठी मंत्री दीपक कोठारी कोषाध्यक्ष सह कोषाध्यक्ष कमल गंगवाल मुख्य समन्वयक डॉ आरके गोधा समन्वयक महेंद्र मित्तल विधि समन्वयक कमल बडज़ात्या एवं संसद का प्रवक्ता संदीप बोहरा को बनाया गया। अध्यक्ष प्रदीप पाटनी ने बताया कि पिछले एक माह से भी अधिक समय से सामाजिक संसद को बनाने के लिए लिए कार्य चल रहा था इसके लिए सर्वप्रथम 5 मई को संपूर्ण दिगंबर जैन समाज अजमेर की मीटिंग बुलाई गई उसमें सभी समाज के अध्यक्ष मंत्रियों ने सामाजिक संसद बनाने पर जोर दिया और 11 संयोजक की कमेटी बनाकर इस गतिशीलता को आगे बढ़ाने के लिए सुझाव आए उसी रूपरेखा पर चलते हुए आज सामाजिक संसद का पूर्णतया गठन कर लिया गया है, महामंत्री सुनील ढिलवारी ने बताया कि संसद में खंडेलवाल जैसवाल पल्लीवाल हुमड अग्रवाल जैन समाज के सभी दिगंबर घटकों को जोड़ा गया है। मुख्य समन्वयक डॉ आर के गोधा ने जानकारी देते हुए बताया कि समाज के सर्वोत्तम विकास के लिए यह संसद बनाई गई है समाज के सभी वर्गों को जोड़ा जाएगा और जैन समाज की प्रगति के लिए सामाजिक रुप से संसद कार्य करेगी। श्री दिगंबर जैन सामाजिक संसद को प्रगतिशील बनाने के लिए संरक्षक वरिष्ठ उपाध्यक्ष उपाध्यक्ष आदि पदों पर सकल दिगंबर जैन समाज अजमेर के सेवाभावी निष्ठावान अनुभवी समाजसेवियों सर्वसम्मति से पदभार दिया गया है जिसमें उपमहापौर नीरज जैन, अजय दनगसिया, पुखराज पहाडिय़ा, वीरेंद्र बाड़मेर वृद्धिचंद बाकलीवाल, सुशील पल्लीवाल, विजय जैन, अतुल ढिलवारी आदि को सामाजिक संसद में संरक्षक पद देकर सम्मानित किया गया है, साथ ही वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुशील पल्लीवाल, नाथू लाल जैन, सुशील बाकलीवाल, सुनील जैन होकरा, उत्तम पाटनी आदि को बनाया गया, उपाध्यक्ष पद पर नेमीचंद पाटनी, राकेश पल्लीवाल, दीपक ढिलवारी, पवन जैन, मनोज मडोसिया, अशोक जैन पल्लीवाल का चयन सामाजिक रूप से किया गया। अजमेर दिगंबर जैन समाज के लिए यह हर्ष का विषय है कि आज सामाजिक संसद के गठन के माध्यम से निरंतर सामाजिक उत्थान के कार्य होते रहेंगे संसद के माध्यम से महिला प्रकोष्ठ युवा प्रकोष्ठ शैक्षणिक प्रकोष्ठ प्रशासनिक अधिकारी प्रकोष्ठ भी बनाए जाएंगे इसके लिए निरंतर सकल दिगंबर जैन समाज के लोगों को जोड़ा जाएगा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like