जैन पत्रकार महासंघ का राष्ट्रीय अधिवेशन श्री महावीर तपोभूमि उज्जैन में

इंदौर! ( देवपुरी वंदना )
समाज का चौथास्तम्भ सजग , जागरुक , और निष्पक्ष रुप से सच्चाई का आईना दिखाने वाले संपादक पत्रकार लेखक के चिंतन मनन से धर्म, समाज, संस्कार- संस्कृति के रक्षार्थ व अपने साधर्मी बंधुओं के लिए सदैव लाभदायक व सकारात्मक दुरगामी सोच से सभी को अवगत कराते रहने वाले कलमकारो का राष्ट्रीय अधिवेशन जैन पत्रकार महासंघ ( रजिस्टर्ड ) के तत्वाधान में आगामी शनिवार – रविवार 20 – 21 अगस्त 2022 को दो दिवसीय मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर की पुण्य प्रतापी धरा श्री 1008 महावीर तपोभूमि पर आचार्य श्री 108 प्रज्ञा सागर जी महाराज ससंघ के मंगल पावन सानिध्य में होने जा रहा है ।
जैन पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व महामंत्री ने विशेष जानकारी देते हुए बताया कि महासंघ के स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर आयोजित देश की विभिन्न प्रांतों में निवासरत हमारे उर्जावान साथियों के पधारने की सूचना प्राप्त हो रही है
गुरुदेव 108 प्रज्ञा सागर जी की उपस्तिथि में होने जा रहे ऐतिहासिक सकारात्मक विषयो का समावेश लिए सागर्भित राष्ट्रीय अधिवेशन के मुख्यधारा में जैन पत्रकार महासंघ संघ द्वारा हमारे सम्माननीय वरिष्ठ 3
कलमकारो को पुरस्कृत भी किया जाएगा ।
देश के सभी जैन संपादक पत्रकार लेखक और विद्वानों से निवेदन है कि अपने पधारने की सूचना समय रहते देवे जिससे आवश्यक संपूर्ण व्यवस्था को सुचारु रुप से पूर्ण किया जा सके !
विस्तृत जानकारी के लिए संपर्क करें :-
अधिवेशन के मुख्य संयोजक श्री हसमुख जी गांधी ”इंदौर”
9302103513
संयोजक
श्री राजेन्द्र जी जैन ‘ सनावद”
9407492577
राष्ट्रीय अध्यक्ष
श्री रमेश जी जैन तिजारिया
8290950000
राष्ट्रीय महामंत्री
श्री उदयभान जी जैन “जयपुर’
9414306696

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like