इंदौर। शहर में विजयनगर जोन पर पर अवैध निर्माण को लेकर सबसे ज्यादा शिकायतें पेंडिंग पड़ी है। यहां जोन के अफसरों द्वारा सुनवाई नहीं होने से शिकायतकर्ता 311 एप और 181 सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत करने के लिए मजबूर हो रहे हैं। विजय नगर जोन निगम के जोन क्रमांक 7 के अंतर्गत आता है। निगम के पास अवैध निर्माण को लेकर सबसे ज्यादा शिकायत नक्शा स्वीकृति आवेदन से जुड़ी रहती है, जिसे पर निगम अधिकारी कार्रवाई नहीं करते है।
जोन क्रमांक 7 के अंतर्गत आने वाले विजय नगर क्षेत्र में सबसे अधिक नक्शे आवेदन को निरस्त करने के मामले में शिकायतें मिलती रही है। इस क्षेत्र में रसूखदार लोगों द्वारा अवैध निर्माण लगातार किया जा रहा है, जिसमें जोन से जुड़े कर्मचारी अधिकारियों की मिलीभगत के मामले भी सामने आ रहे हैं। यहां लगातार अवैध निर्माण बढ़ता जा रहा है, परंतु शिकायतों पर ध्यान नगर निगम अफसर नहीं देते हैं। इसके बाद शिकायतकर्ता 311 एप और 181 सीएम हेल्पलाइन की तरफ रुख करता है। वर्तमान में यहां शिकायतों का आंकड़ा 100 की संख्या पार कर गया है, जो शहर में सबसे अधिक है। दरअसल, नगर निगम में बिल्डिंग परमिशन शाखा में भवन अनुज्ञा तो मिल जाती है, परंतु अवैध निर्माण को लेकर फिर ध्यान नहीं दिया जाता है।
कई बार देखा गया है कि बिल्डिंग परमिशन शाखा से जुड़े कर्मचारियों की मिलीभगत के कारण भी अवैध निर्माण को मौन स्वीकृति दे दी जाती है। इस मामले को लेकर कोई कार्रवाई नहीं होने से शहर में लगातार अवैध निर्माण बढ़ते जा रहे हैं। निगम के पास अलग-अलग शिकायतों के आंकलन के अनुसार बड़े पैमाने पर शिकायतें लंबित है, जिनका निराकरण नहीं हो रहा है। इनमे से कई मामलों में कार्रवाई नहीं होने से शिकायतकर्ता कोर्ट का रुख भी करता है।
इनका कहना है… पिछले दिनों इस तरह की शिकायतें को लेकर कुछ लोग निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल से भी मिलने पहुंचे, परंतु मुलाकात नहीं हो सकी है। अवैध निर्माण के लिए निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल के निर्देश मिलने के बाद निगम द्वारा कार्रवाई की जाती है। सीएम हेल्प लाइन की पेंडेंसी भी कम करने के निर्देश दिए जाएंगे। -भाव्या मित्तल, अपर आयुक्त
Get real time updates directly on you device, subscribe now.