छत्तीसगढ़ सरकार आज से 4 रुपए लीटर गोमूत्र खरीदेगी

रायपुर । ( देवपुरी वंदना) छत्तीसगढ़ सरकार अब गोमूत्र की भी खरीदेगी. भूपेश बघेल ने इसका ऐलान पहले ही कर दिया था, लेकिन अब खरीदी की तारीख भी तय कर दी गई है. छत्तीसगढ़ में अब गोमूत्र भी खरीदेगी सरकार, 4 रुपए लीटर से कम नहीं होगी कीमत, 28 जुलाई से शुरुआत
छत्तीसगढ़ सरकार ने गोधन न्याय योजना के तहत अब गोमूत्र की खरीदी करने का निर्णय लिया है. इस साल 28 जुलाई को हरेली त्योहार के दिन से गोमूत्र की खरीदी सरकार शुरू करेगी. इससे पहले जुलाई 2020 से शुरू गोधन न्याय योजना के तहत सरकार गोबर की खरीदी कर रही है. 2 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से गोबर की खरीदी की जा रही है.त्तीसगढ़ का प्रमुख त्योहार हरेली के दिन से गोमूत्र की खरीददारी की जाएगी. इस साल 28 जुलाई को हरेली त्योहार मनाया जाएगा. उसी दिन से गोधन न्याय योजना के तहत गोमूत्र की खरीदी की जाएगी. इसको लेकर सभी जिला कलेक्टरों को इस संबंध में दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं. 28 जुलाई 2022 से उस पर क्रियान्यवयन शुरू हो जाएगा।
छत्तीसगढ़ में अब गोमूत्र भी खरीदेगी सरकार, 4 रुपए लीटर से कम नहीं होगी कीमत, 28 जुलाई से शुरुआत
छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने अब गोमूत्र खरीदने का निर्णय लिया है.
छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने अब गोमूत्र खरीदने का निर्णय लिया है.
छत्तीसगढ़ सरकार ने गोधन न्याय योजना के तहत अब गोमूत्र की खरीदी करने का निर्णय लिया है. इस साल 28 जुलाई को हरेली त्योहार के दिन से गोमूत्र की खरीदी सरकार शुरू करेगी. इससे पहले जुलाई 2020 से शुरू गोधन न्याय योजना के तहत सरकार गोबर की खरीदी कर रही है. 2 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से गोबर की खरीदी की जा रही
रायपुर. छत्तीसगढ़ सरकार अब गोमूत्र की भी खरीदेगी. भूपेश बघेल ने इसका ऐलान पहले ही कर दिया था, लेकिन अब खरीदी की तारीख भी तय कर दी गई है. छत्तीसगढ़ का प्रमुख त्योहार हरेली के दिन से गोमूत्र की खरीददारी की जाएगी. इस साल 28 जुलाई को हरेली त्योहार मनाया जाएगा. उसी दिन से गोधन न्याय योजना के तहत गोमूत्र की खरीदी की जाएगी.
छत्तीसगढ़ शासन की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक शुरुआती दौर में पायल प्रोजेक्ट के तहत हर जिले के स्वावलंबी गोधानों में गौ-मूत्र की खरीदी होगी. गोठान प्रबंध समितियां सीधे पशुपालकों से गो-मूत्र खरीदेंगी. इसको लेकर स्थानीय स्तर पर कीमत भी तय कर सकती हैं. हालांकि कृषि विकास कल्याण और जैव प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा गो-मूत्र खरीदने न्यूनतम 4 रुपये प्रति लीटर कीमत तय की गई है. बताया जा रहा है कि खरीदे गए गो-मूत्र से जीवामृत और कीट नियंत्रक उत्पाद तैयार किए जाएंगे.
गोधन न्याय मिशन के प्रबंध संचालक डॉ. अय्याज तम्बोली ने बीते सोमवार को सभी कलेक्टरों को गोठानों में गो-मूत्र की खरीदी को लेकर निर्देश जारी कर दिए हैं. इस योजना के तहत गो-मूत्र की खरीदी गोठान प्रबंधन समिति स्वयं के बैंक खातों में उपलब्ध गोधन न्याय योजना अंतर्गत प्राप्त राशि, चक्रीय निधि ब्याज की राशि से करेंगी. कलेक्टरों को अपने-अपने जिलों में 2 गौधन समितियों का चयन करने का निर्देश दे दिया गया है. बता दें कि 2 साल पहले 20 मई 2020 को छत्तीसगढ़ सरकार ने हरेली त्योहार के दिन से ही गोधन न्याय योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत ग्रामीण पशुपालकों से 2 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से गोबर की खरीदी की जा रही है. इस योजना को छत्तीसगढ़ के विकास के मॉडल के रूप में प्रचारित भी किया जा रहा है. इसी योजना को आगे बढ़ाते हुए अब गोमूत्र की भी खरीदी की जाएगी.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like