इंदौर के विशाल नगर मैदान अन्नपूर्णा रोड पर शिव महापुराण का आयोजन किया जा रहा है। भगवान शिव की कथा सुनने के लिए गुरुवार को भी भक्तों का बड़ा जनसमूह पांडाल में उमड़ पड़ा। कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने शिव महापुराण का पाठ किया, साथ ही भक्तों को उनकी समस्याओं के निवारण के उपाय भी बताए।
आयोजक भरत पटवारी ने बताया कि श्रावण मास में संस्था लक्ष्य द्वारा आयोजित सात दिनी शिव महापुराण कथा के पांचवे दिन हजारों की संख्या में भक्त मौजूद रहे। कथा के दौरान पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा महादेव भक्त के भाग्य को पलट देते हैं, जिसके भाग्य में जितना हो वह अवश्य पाता है। भरत पटवारी ने बताया कि दोपहर 2 बजे कथा शुरू हुई थी। बता दें कि यहां पहले दिन 11 लाख पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया गया था। जिनका विधि विधान से पूजन भी किया गया।हजारों की संख्या में मौजूद भक्त हर-हर महादेव की जय-जयकार कर रहे थे। इससे पूरा पांडाल से हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज रहा था
Get real time updates directly on you device, subscribe now.