प्रधानमंत्री श्री मोदी ने 305000 करोड़ लागत की योजना राष्ट्र को समर्पित की

प्रदेश के कृषि व खरगोन जिले के प्रभारी मंत्री श्री कमल पटेल ने कहा कि मध्यप्रदेश बिजली के मामले में आत्मनिर्भर हो गया है। प्रदेश में किसानों को बिजली 10 घंटे और गांवों में 23 घंटे उपलब्ध करा पा रहे हैं। उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य एक अभियान है। इस अभियान से 24 घंटे किसानों और उद्योगों को बिजली उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही हम पर्यावरण की रक्षा करने वाली बिजली की ओर भी तेजी से बढ़ रहे हैं। यह बात मंत्री श्री पटेल ने खरगोन जिले के ग्राम सेल्दा के एनटीपीसी पॉवर प्लांट में उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कही। कार्यक्रम को क्षेत्रीय सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल, क्षेत्रीय विधायक श्री सचिन बिरला ने भी सम्बोधित किया।

बिजली बचाना ही बिजली का उत्पादन है

कृषि मंत्री श्री पटेल ने बिजली बचाने का आव्हान करते हुए कहा कि एक समय था, जब बिजली कम थी, आज हम बिजली सरप्लस वाले राज्य में शामिल है। लेकिन हमें बिजली बचाने पर भी ध्यान देना होगा। बिजली बचाना ही बिजली उत्पादन है। प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने दीप प्रज्जवलित कर और कन्यापूजन करते हुए कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने नेशनल रूफटॉप सोलर पोर्टल सहित करोड़ों की योजनाओं का किया शुभारम्भ

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कार्यक्रम के माध्यम से देश के विभिन्न प्रदेशों के 5 हितग्राहियों से संवाद किया। साथ ही प्रधानमंत्री श्री मोदी ने 305000 करोड़ की लागत से पुनरुत्थान आधारित वितरण क्षेत्र स्कीम राष्ट्र को समर्पित की। इसके अलावा रामागुंडम फ्लोटिंग सोलर प्रोजेक्ट 100 मेगावाट का भी लोकार्पण किया। साथ ही नेशनल रूफटॉप सोलर पोर्टल का शुभारंभ किया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like