ग्वालियर मे 13 नवंबर 2022 को आचार्य ज्ञानसागर अखिल भारतीय जैन छात्र-छात्राएं प्रतिभा सम्मान समारोह
ग्वालियर ! ( देवपुरी वंदना ) विगत दिवस हरियाली तीज के अवसर पर परम् पूज्य गुरुमां गणिनी आर्यिका श्री 105 आर्षमति माताजी ससंघ के सान्निध्य में श्री कृष्ण वाटिका, मुरार में प्रतिभा सम्मान का आयोजन
आगामी समारोह 2022-23 के प्रथम पोस्टर का विमोचन मुख्य अतिथि ग्वालियर की महापौर श्रीमती शोभा सतीश सिकरवार, विशिष्ट अतिथि पार्षद लक्ष्मी गुर्जर, ज्ञानार्ष वर्षायोग समिति, वर्षायोग संयोजक अशोक जैन (ऐसाह वाले), अभिषेक जैन टीटू, विजय जैन गहना ज्वैलर्स, मोहित जैन नन्दू द्वारा किया गया ।
ज्ञानार्ष भक्त परिवार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी परम पूज्य गुरुदेव सराकोद्धारक षष्ट पट्टाचार्य श्री 108 ज्ञानसागर जी महाराज की प्रेरणा एवं सप्तम पट्टाचार्य श्री ज्ञेयसागर जी महाराज के आशीर्वाद से गुरुमां गणिनी आर्यिका 105 आर्षमति माताजी के निर्देशन में “आचार्य ज्ञानसागर अखिल भारतीय प्रतिभा सम्मान समारोह 2022-23” का आयोजन 13 नबम्बर 2022 को ग्वालियर नगर में होने जा रहा है ।
प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्पूर्ण भारतवर्ष के सभी जैन सम्प्रदायों के प्रतिभाशाली जैन छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा । इस वर्ष जिन जैन छात्र-छात्राओं ने कक्षा 10 वी या कक्षा 12 वी में 90 % या इससे अधिक अंक प्राप्त किये है अथवा यूपीएससी, सीए, आईआईटी, क्लेट, नीट अथवा किसी भी उच्च प्रसाशनिक सेवा में चयन हुआ हो अथवा किसी विशेष क्षेत्र में पुरस्कार/सम्मान प्राप्त किया हो, वे सभी प्रतिभाशाली छात्र-छात्राएं निर्धारित समय में निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं ।
समारोह सम्मिलित होने वाले सभी चयनित छात्रों को एवं उनके साथ आने वाले एक अभिभावक को आने जाने का मार्गव्यय, आवास एवं भोजन की सुविधा प्रदान की जाती है साथही प्रतिभाशाली बच्चों को स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र, मैडल, वैग आदि के द्वारा सम्मानित किया जाता है ।
उक्त समारोह में सम्पूर्ण भारतवर्ष से हजारों की संख्या में आवेदन प्राप्त होते है । परम् पूज्य गुरुदेव सराकोद्धारक समाधिस्थ आचार्य श्री ज्ञानसागर जी महाराज के सान्निध्य में लगभग 22 वर्षो से यह प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन अनवरत होता आया है । पूज्य गुरुदेव की समाधि के पश्चात उनकी अंतिम दीक्षित शिष्या पूज्य गुरुमां गणिनी आर्यिका 105 आर्षमति माताजी ने इस समारोह के आयोजन का बीड़ा उठाया । माताजी के सान्निध्य में प्रथम आयोजन सिहोनियाँ जी में अपार सफलता के साथ सम्पन्न हुआ था । अब यह द्वितीय आयोजन 13 नबंवर 2022 को ग्वालियर में होने जा रहा है
आवेदन का प्रारूप, जमा करने का स्थान व दिनांक आदि अन्य सभी विस्तृत जानकारी से आपको शीघ्र ही अवगत कराया जाएगा ।