ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सौर परियोजना के प्रथम चरण का अनुबंध हस्ताक्षर समारोह
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में 4 अगस्त को कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में विश्व की सबसे बड़ी ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सौर परियोजना के प्रथम चरण के अनुबंध हस्ताक्षर होंगे। छह सौ मेगावॉट की इस परियोजना के प्रथम चरण में 278 मेगावॉट क्षमता के अनुबंध हस्ताक्षरित होंगे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान के मुख्य आतिथ्य में दोपहर 12 बजे शुरू होने वाले समारोह में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर विशिष्ट अतिथि होंगे। नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग अध्यक्षता करेंगे। अध्यक्ष मध्यप्रदेश ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड श्री गिर्राज दण्डोतिया विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।