स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरि द्वारा पशु चिकित्सा शिविर का निरीक्षण

मध्यप्रदेश गौ संवर्धन बोर्ड की कार्य परिषद के अध्यक्ष स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरि ने भोपाल के कोकता में रोग शमन दल माता माहमारी उन्मूलन योजना में आयोजित गौ सदन कोकता पशु चिकित्सा शिविर का निरीक्षण किया। शिविर में करीब 670 गौवंशीय पशुओं का गलघोटू एक टंगिया रोग का टीकाकरण और छोटे पशुओं को कृमिनाशक दवाइयाँ पिलाई गई। स्वामी श्री गिरि ने सम्पूर्ण व्यवस्था का अवलोकन किया और शिविर में उपस्थित चिकित्सकों, कर्मचारियों और गौ-सेवकों के सेवाभाव और शिविर की व्यवस्थाओं की प्रशंसा की। शिविर में संयुक्त संचालक डॉ. बी.एस. शर्मा, डॉ. नीना त्रिपाठी, डॉ. नीता रावत, डॉ. शोभना कौशल, डॉ. पूजा गौर और स्टॉफ ने गौ-वंशीय पशुओं का उपचार और टीकाकरण किया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like