राष्ट्रीय जैन महिला जागृति मंच व राष्ट्रीय कार्यकारिणी का झौन -3 का दौरा हर्षोल्लास के साथ संपन्न
इंदौर ! ( देवपुरी वंदना )
परम पूज्य गुरुदेव आचार्य श्री 108 पुलक सागर जी महाराज के द्वारा निर्देशित एवं संचालित संस्था राष्ट्रीय जैन महिला जागृति मंच की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती मीना झांझरी, राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती बीना टोंग्या ,पुलक मंच के राष्ट्रीय संयोजक श्री प्रदीप बड़जात्या एवं महिला मंच की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष श्रीमती अनामिका बाकलीवाल द्वारा झौन – 3 की शाखाओं का पांच दिवसीय दौरा किया गया।
जिसमें मुख्य रुप से
आष्टा मंच व आष्टा मैन मंच , सीहोर मंच , राजेंद्र नगर मंच, सम्यक वन मंच, मल्हारगंज मंच, छावनी मंच, बिजलपुर मंच, नेमी नगर मंच, महालक्ष्मी नगर मंच, बजरंग नगर मंच, नंदा नगर मंच, स्कीम नम्बर 71 मंच ,परिवहन नगर मंच , स्कीम नंबर 78 मंच, सखी सहेली मंच, बियाबानी मंच, मोदी जी की नसिया मंच, सुखलिया मंच, पुष्प मंच ,जैसवाल एकता मंच , अंजनी नगर मंच, डायमंड मंच व मेन मंच* का दौरा किया गया
मंच पदाधिकारियों ने विजिट के दौरान सदस्यों को आगामी वर्ष भर में जो जो गतिविधियां करना है उसके बारे में बताया। उन्होंने कहा कि मंच की गतिविधियों में सामाजिक धार्मिक व सेवा कार्यों को प्राथमिकता देना है ,देव शास्त्र गुरु के प्रति समर्पण भाव के साथ कार्य करना है, साथ ही समाज में हर जरूरतमंद की सहायता करना, शिक्षा व स्वास्थ्य में सहयोग करना है, इसी के साथ जिनशरणम तीर्थ पर चल रहे छात्रावास योजना के बारे में अवगत कराया ।
दौरान मंचो द्वारा मंच कार्यो को लेकर विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई।विगत दिनों मे किये गए कार्यो की विस्तृत गतिविधियों को भी दिखाया गया।
मंच को ओर ज्यादा विस्तार करना व गति प्रदान करने के बारे में पदाधिकारियो द्वारा बताया गया।
सभी मंचों ने बहुत ही जोश व उत्साह के साथ राष्ट्रीय कार्यकारिणी की अगवानी की
सम्मान किया।
सभी मंचो में इस दौरे को लेकर गजब का माहौल रहा। इंदौर मंच में प्रथम बार राष्ट्रीय कार्यकारिणी का दौरा हुआ है और निश्चित रूप से इस दौरे के बाद मंच की गतिविधियों में ओर ज्यादा गति आएगी, बढ़ोतरी होगी। सम्पूर्ण दौरा बहुत ही सकारात्मकता लिए उर्जा नई सोच नई दिशा एवम उद्देश्यपूर्ण रहा।
आष्टा स्थित जागृति मंच से शुरुआत की व दौरे का समापन मेन मंच की मीटिंग के साथ हुआ।
मीना झांझरी
राष्ट्रीय अध्यक्ष