बंगाल प्रान्त सराक उत्थान दस लक्षण शिविर में पुण्यार्जक बने
पुणे ! देवगुरुशास्त्र की अनुकम्पा व पूज्य आचार्य 108 विद्यासागर जी महाराज की परम आशीष, पूज्य समाधिस्थ आचार्य ज्ञान सागर जी का आशीष और मुनि अक्षयसागर जी, मुनि प्रणम्यसागर जी के मार्गदर्शन में इस वर्ष दशलक्षण पर्व के दौरान हमारा समूह *जैन संघ पुणे* बंगाल प्रान्त के पुरुलिया, बांकुड़ा, बर्द्धमान जिले में निवास करने वाले सराक जैन साधर्मिक बंधुओ, जो कि धर्म से बहुत दूर है – उनको पुनः धर्म में स्थित करने के लिए उनके मध्य शिविर लगा रहे हैं, उनकी आर्थिक स्थिति भी ज्यादा अच्छी नहीं है, जिससे हमारे कार्यकर्त्ता जिन्हें हमने
”धर्मप्रचारक श्रमणोपासक”’ नाम दिया है वह लगभग 15 गांवों में 10 दिन का समयदान करेंगे और सराक बन्धुओं को जिन और जैन से परिचय कराएंगे, आइए आप भी इस उत्थान और धर्मप्रभावना यज्ञ में अपना योगदान दीजिए और पूर्वी भारत में धर्म पुनर्स्थापना के इतिहास में अपना नाम दर्ज कराइए, 10 दिन का समय निकालिए, मानिए यह आपके जीवन के अमूल्य क्षण होंगे, जब आप छोटे – छोटे गांवों में धर्म फैलाएंगे आप असली भारत का दर्शन बंगाल के इन गांवों में कर सकते हैं, शहरों के कोलाहल से दूर शांति से दशलक्षण मना सकते हैं, और लोगों में धर्मस्थापना कर सकते हैं, अगर आप समयदान नहीं कर सकते तो आर्थिक सहयोग करके भी सहयोगी बन सकते है
सहयोग की अपेक्षा
अगर आप धर्म प्रभावना हेतु इच्छुक हैं और समयदान दे सकते हैं तो अवश्य जुड़ें, आप आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं, इसके लिए हमने निम्न दानराशि निर्धारित की है-
एक गांव में शिविर पुण्यार्जक
25,000 रुपए
इसमें आपका शिविर के मुख्य बैनर पर नाम लगेगा, एवं रोज जिनालय की शांतिधारा में परिवार का नाम बोला जाएगा।
अल्पाहार पुण्यार्जक
10 दिन हेतु (1 गांव में)
11,000 रुपए
पुरस्कार वितरण
10 दिन हेतु (1 गांव में)
5100 रुपए
माइक सिस्टम
10 दिन हेतु (1 गांव में)
3000 रुपए
अल्पाहार
1 दिन हेतु (1 गाँव में)
1100 रुपए
*शिखरजी यात्रा*
शिविर पूर्ण होने पर निश्चित सराक साधर्मिको को शिखरजी यात्रा कराई जाएगी, जिसकी अनुमानित सहयोग राशि
11,000 रुपए
*इसके अतिरिक्त आप अपनी भावना अनुसार छोटा से छोटा आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं या 1 से अधिक शिविरों का पुण्यार्जन भी कर सकते हैं । संभवतः आपके इस दान से कई सराक बंधु जैन धर्म से पुनः जुड़ जाएँ, आपके सहयोग से कई जैन घरों में जैन चर्या के पालन हो सके*
अकाउंट जानकारी
*UPI पेमेंट के लिए 8799928254@mahb*
Account
Name – JAIN SANGH PUNE
Account No – 60418425457
Bank – Bank of Maharashtra
Branch – Sus Pune 411021
IFSC Code – MAHB0001945
*ट्रस्ट को दिए गए सभी राशि के दान पर आप 80G के अंतर्गत आयकर में छूट प्राप्त कर सकते है।*
राशि भेजने के बाद हमें नीचे किसी भी माध्यम से जानकारी प्रदान करें।
अगर आप भी जैन संघ पुणे से जुड़ना चाहते है तो
[email protected] पे लिखे।
*जुड़ के देखो, अच्छा लगता है*
जैन संघ पुणे
8799928258 (Whatsapp)
6376843498
7003634382
*सहयोगी संस्थाएं*
• जैनम् फाउंडेशन दिल्ली
• जैन सराक ट्रस्ट
• महासभा