“करुणा के सागर महावीर” के प्रसारण पर रोक

मुंबई। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने टीवी धारावाहिक ‘करुणा के सागर महावीर’ का प्रसारण रोकने के आदेश दिये हैं। महाराष्ट्र के विधायक मंगल प्रभात लोढ़ा की मांग पर जावड़ेकर ने आज ये आदेश जारी किए। दूरदर्शन पर आगामी 13 अगस्त से इस धारावाहिक का प्रसारण शुरू होनेवाला था, जो इस आदेश के बाद नहीं होगा।
विगत शनिवार को लोढ़ा ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री से नई दिल्ली में मुलाकात की और इस धारावाहिक के बारे में जैन समाज की भावनाओं से अवगत कराया। जावड़ेकर को उन्होंने ‘करुणा के सागर महावीर’ सीरियल के प्रसारण का आदेश निरस्त करने की मांग का एक पत्र भी सौंपा। इस पत्र में कहा गया है कि जैन तीर्थंकरों, गणधरों एवं साधु–साध्वी का अभिनय करना जैन मत के सिद्धांतों के अनुसार इन महान विभूतियों का अपमान है।
आचार्य मुक्तिवल्लभ सूरीश्वर महाराज एनं पंन्यास उपाध्याय वल्लभ विजय महाराज की भावनाओं से अवगत कराते हुए लोढ़ा ने जावड़ेकर से प्रसारण की तारीख, 13 अगस्त, के निकट होने के कारण भगवान महावीर पर बने इस सीरियल को तत्काल रोकने के आदेश जारी करने की मांग की थी।
सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने लोढ़ा की इस मांग को मानते हुए पंच परमेष्ठी प्रोडक्शन के सीरियल को तत्काल रोकने के आदेश जारी किए जिससे जैन धर्मावलंबियों की भावनाओं को ठेस न पहुंचे। लोढ़ा ने जावड़ेकर द्वारा तत्काल कार्यवाई करने के लिए उनका आभार जताया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like