मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शौर्य स्मारक पहुँच कर शहीदों को नमन किया

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रातः राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के पहले देश में अनूठे भोपाल के शौर्य स्मारक पहुँच कर शहीदों को नमन किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शहीद स्तंभ पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को नमन किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान की धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह और सुपुत्र श्री कुणाल सिंह चौहान भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शौर्य स्मारक परिसर में स्थापित भारत माता की प्रतिमा पर भी नमन कर पुष्पांजलि अर्पित की। शौर्य स्मारक में उपस्थित अधिकारी- कर्मचारियों और नागरिकों ने भी शौर्य स्तंभ और भारत माता की प्रतिमा पर नमन किया। इस मौके पर राष्ट्र रक्षा की खातिर अपने जीवन का बलिदान करने वाले सैनिकों, सैन्य अधिकारियों के योगदान का स्मरण किया गया। प्रमुख सचिव संस्कृति श्री शिव शेखर शुक्ला भी उपस्थित थे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like