जीतो आवास योजना में साधर्मिक भाईयों को मिलेगा तीन लाख रुपये में घर
मुंबई ! इंदौर , कोलकाता, बेंगलुरु ,भावनगर अहमदाबाद बड़ौदा , जैसे अनेकों स्थानों पर साधार्मिक भाइयों को जोड़ते उनके सपनों का घर देते हुए जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाईजेशन जीतो मुंबई जोन के जीतो आवास योजना के अंतर्गत साधर्मिक भाईयों को तीन लाख रुपये में घर उपलब्ध कराया जायेगा। जीतो आवास योजना मुंबई के चेयरमेन सुभाषचंद्र रुणवाल के अनुसार जरुरत मंद साधर्मिक भाई को वन बेड रुम, हॉल, किचन का फ्लैट 15 लाख रुपये की लागत वाले घर पर 7 लाख रुपये जीतो द्वारा दिया जायेगा एवं 5 लाख रुपये का लोन नरेन्द्र बलदोटा की ग्रेटर बैंक लिमिटेड द्वारा दिया जायेगा । शेष तीन लाख रुपये की राशी ही उनको भरनी पडेगी। इस योजना के तहत मुंबई के करीब टिटवाला में निर्माण होने वाले कलश दर्शन में 243 फ्लैंट एवं पालघर के सेलों डिसेंट होम्स में 54 फ्लैंट का निर्माण शुरु हुआ है । रुणवाल ने बताया कि मुंबई की चाल में रहनेवाले एवं जो बेघर है उन साधर्मिक भाईयों के लिए यह एक अनुठी योजना है। इस योजना के तहत कुल 1008 फ्लैंट का निर्माण होगा। मुंबई से करीब इनका निर्माण होगा। ज्ञात रहे कि इस योजना के लिए रुणवाल द्वारा 11 करोड रुपये देने की घोषणा की है। आवास योजना के प्रेसिडेंट सेलो ग्रुप के चेयरमेन प्रदीप राठोड के मुताबिक इस योजना के तहत हजारों साधर्मिक भाईयों के अपने घर का सपना पूरा होगा। मुंबई जोन के चेयरमेन पृथ्वीराज कोठारी के अनुसार सभी के सहयोग से इस योजना पर पूरी गती से काम चल रहा है।
इच्छुक व्यक्ति रजिस्ट्रेशन हेतु इस पर क्लिक करे ।