‘हर घर जल उत्सव’ को संबोधित करेंगे PM मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने जल संरक्षण और पर्यावरण के प्रति उत्साही लोगों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘यह गोवा के लिए और हर घर जल सुनिश्चित करने के हमारे प्रयासों के लिए एक विशेष दिन है। जल संरक्षण और पर्यावरण के प्रति उत्साही सभी लोगों से कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह करूंगा।’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार पणजी में ‘हर घर जल उत्सव’ कार्यक्रम को डिजिटल माध्यम से संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने कहा कि केंद्रीय जल मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम का आयोजन इंस्टिट्यूट मेनेजेस ब्रागांजा में होगा।