माननीय केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी द्वारा किया गया – पुलिस प्रशासनिक भवनों, आवास गृहों, नवीन थाना भवनों का लोकार्पण एवं शिलान्यास

पुलिस के आधुनिकरण के तहत पुलिस की कार्यप्रणाली और बेहतर करने एवं पुलिस परिवार की सुविधाओं आदि को ध्यान में रखते हुए, म.प्र . पुलिस आवास एवं अधोसंरचना विकास द्वारा विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत नवनिर्मित विभिन्न भवन एवं आवास गृहों का लोकार्पण / शिलान्यास आज दिनांक 22.08.2022 को रविंद्र भवन भोपाल में आयोजित एक कार्यक्रम में श्री अमित शाह , माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री के करकमलो , श्री माननीय मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश की अध्यक्षता एवं डॉ नरोत्तम मिश्रा, माननीय गृह , जेल , संसदीय कार्य एवं विधि और विधायी कार्य मंत्री , मध्य प्रदेश के विशिष्ट आतिथ्य में प्रदेश के विभिन्न जिलों के 68 स्थानों पर मध्यप्रदेश पुलिस हाऊसिंग कॉर्पोरेशन द्वारा निर्मित किये गए पुलिस कर्मचारियों के लिए प्रशासनिक भवनों/शासकीय आवासो एवं पुलिस थाना भवनों का ई लोकार्पण/शिलान्यास किया गया।
जिसके अंतर्गत उक्त कार्यक्रम ऑनलाइन प्रसारण रूस्तमजी सशस्त्र पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के परिसर में आयोजित कार्यक्रम में किया गया, जिसमें माननीय अतिथियों द्वारा संबंधित नवनिर्मित शासकीय भवनो, आवास गृहों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया जिसका संक्षिप्त विवरण निम्नानुसार :–

लोकार्पण
•शासकीय आवास गृह- मुख्यमंत्री आवास योजनान्तर्गत आर.ए.पी.टी.सी. इंदौर हेतु 1042.21 लाख से दो मंजिला 12 अराजपत्रित अधिकारी एवं 48 आरक्षक आवास गृह निर्मित किये गये है ।

• प्रशासनिक भवन- आर.ए.पी.टी.सी. इंदौर हेतु 12 वीं पंचवर्षीय योजनान्तर्गत 471.26 लाख से दो मंजिला प्रशासनिक भवन का निर्माण किया गया।

• थाना भवन गांधी नगर इंदौर- पुलिस बल आधुनिकीकरण योजनान्तर्गत 143.06 लाख से दो मंजिला थाना भवन , गांधी नगर नवनिर्मित किया गया।

• थाना भवन पीथमपुर ( जिला – धार )- राज्य योजना आयोग योजनान्तर्गत 113.86 लाख से दो मंजिला थाना भवन , पीथमपुर जिला – धार का निर्माण किया गया।

शिलान्यास

प्रशिक्षु छात्रावास भवन , आर.ए.पी.टी.सी. इंदौर हेतु 12 वी पंचवर्षीय योजनान्तर्गत 1571.00 लाख से चार मंजिला प्रशिक्षु छात्रावास ( आरक्षक एवं अधिकारी छात्रावास ) भवन निर्मित किया जाना है।

मुख्यमंत्री आवास योजनान्तर्गत 200.00 लाख से सामुदायिक भवन इंदौर / धार निर्माण किया जाना है। जिनका शिलान्यास आज किया गया।
इस अवसर पर आरएपीटीसी इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में माननीय सांसद इंदौर श्री शंकर लालवानी, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आरएपीटीसी इंदौर श्री वरुण कपूर, पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त इंदौर श्री मनीष कपूरिया के विशेष उपस्थिति में विभिन्न वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण, कर्मचारीगण सहित पुलिस परिवार के परिजन एवं गणमान्य नागरिक गण उपस्थित रहे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like