डॉ डेविश जैन प्रतिष्ठित एडुमैस्ट्रो अवार्ड से सम्मानित
इंदौर। प्रेस्टीज एजुकेशन फाउंडेशन के चेयरमैन, डॉ डेविश जैन को नेशनल अवार्ड्स फॉर अचीवर्स – 2022 शिक्षा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रतिष्ठित एडुमैस्ट्रो अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उन्हें दिल्ली में समिट इंडिया द्वारा आयोजित एक भव्य समारोह में जस्टिस लोकपाल सिंह तथा एआईसीटीइ के चेयरमैन प्रो अनिल सहस्रबुद्धे द्वारा गणमान्य नागरिकों, मंत्रियों की उपस्थिति में दिया गया। इस अवसर पर समिट इंडिया के चेयरमैन श्याम जाजू भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर अपने उद्बोधन में, डॉ जैन ने इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित होने पर आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्होंने शिक्षा, उद्योग के क्षेत्र में जो कुछ भी उपलब्धियों को प्राप्त किया है, वह उनके पिता डॉ नेमनाथ जैन (पद्मश्री पुरस्कृत) की प्रेरणा, आशीर्वाद तथा उनके परिवार एवं सहयोगियों के सतत एवं सहयोग के बिना संभव नहीं था।
इस अवसर पर डॉ जैन ने उनकी हाल ही में प्रकाशित पुस्तक `गोल्डन इनसाइट एंटरप्राइज़िंग नॉलेज’ तथा पूर्व में प्रकाशित पुस्तक `गोल्डन इनसाइट एंटरप्राइज़िंग सोयाबीन’ पुस्तक की कापियों के केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे एवं अन्य अतिथियों को भेंट स्वरुप प्रदान किया।