जनता से परस्पर संवाद कर उन तक योजनाएं पहुचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं : विष्णुदत्त शर्मा

इंदौर। जनता ने नगरीय निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को जीत का आशीर्वाद दिया है। अब हमारी जिम्मेदारी है कि हम जनता की आकांक्षाओं पर खरे उतरें। हमारी केंद्र और राज्य सरकार जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही हैं। योजनाओं का लाभ सही तरीके से नीचे स्तर तक पात्र लोगों को मिले इसकी जिम्मेदारी हमारे जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं की है। महापौर और पार्षद जनता से परस्पर संवाद कर उन तक सरकार की योजनाएं पहुचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने रविवार को एक दिवसीय प्रवास पर के दौरान जावरा कंपाउंड स्थित भाजपा कार्यालय पर नवनियुक्त पार्षदों की परिचय बैठक में कही। पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे ने प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा का स्वागत किया।
श्री विष्णुदत्त शर्मा ने नवनिर्वाचित पार्षदों को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी ऐतिहासिक बहुमत से जीतें हैं। पार्षद अपने क्षेत्र में पार्टी विधायक और महापौर का चेहरा होता है, इस दृष्टि से एक पार्षद की जनता के प्रति जिम्मेदारियां अधिक रहती हैं। उन्होंने कहा कि पार्षद जनता से सतत संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं का निराकरण करें। उन्होंने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी के युग में हम नवाचार का किस तरह बेहतर उपयोग कर सकते हैं, इस ओर भी जनप्रतिनिधि ध्यान दें। सोशल मीडिय के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचकर उनके प्रति अपनी जिम्मेदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इंदौर नवाचार के साथ अभियान को आंदोलन बनाकर कार्य करता है। स्वच्छता अभियान की सफलता इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है। प्रधानमंत्री जी के स्वच्छता अभियान को इंदौर के जनप्रतिनिधियों और जनता ने हाथोहाथ लेकर इंदौर को लगातार स्वच्छता में नंबर वन बनाया है।

इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री जीतू जिराती, प्रदेश महामंत्री व राज्यसभा सांसद सुश्री कविता पाटीदार, ग्रामीण जिला अध्यक्ष श्री राजेश सोनकर, महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव, इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री जयपाल सिंह चावड़ा, विधायक श्रीमति मालिनी गौड़, श्री आकाश विजयवर्गीय, पूर्व विधायक श्री गोपीकृष्ण नेमा, श्री सुदर्शन गुप्ता, श्री मधु वर्मा, श्री मुन्नालाल यादव, श्री सुधीर कोल्हे, श्रीमति सविता अखंड सहित समस्त नवनिर्वाचित पार्षद एवं मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like