स्टार्ट-अप संस्कृति को बढ़ाबा देने के  लिए पीआईईएमआर द्वारा  स्टार्ट-अप प्रमोशन सेशन  का आयोजन


इंदौर :
 प्रेस्टीज इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग मैनेजमेंट एंड रिसर्च द्वारा संस्थान के छात्रों में स्टार्ट-अप संस्कृति को बढ़ावा देने तथा छात्रों को अपना स्वयं का स्टार्ट-अप शुरू करने हेतु प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से लिए ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ के तहत स्टार्ट-अप प्रमोशन सत्र का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, रणनीतिक गठबंधन / व्यापार विकास / स्टार्ट-अप मेंटर, सुजीत सिंघल  ने छात्रों को संबोधित करते हुए इंदौर के स्टार्ट-अप्स की कई सफलता की कहानियों को याद किया और बताया कि कैसे वे भारत सरकार के ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ के तहत अपने अभिनव विचारों के साथ ‘स्वावलंबन’ के रास्ते पर आगे बढ़े।
पीआईईएमआर के निदेशक, डॉ मनोज कुमार देशपांडे ने छात्रों के साथ उद्यमिता और स्टार्टअप के बारे में जागरूकता पैदा करने हेतु छात्रों से अपने विचार साझे किए किस तरह स्टार्टअप के माध्यम से वो नौकरी प्रदाता बन सकते हैं।   सीईओ, एआईसी-पीआईएफ, डॉ संजीव पाटनी, ने छात्रों को स्टार्टअप शुरू करने
एआईसी-पीआईएफ द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के   बारे में विस्तार से बताया।  कार्यक्रम में में प्रमुख उद्यमी दीक्षा पाल और नमन बच्चन ने भी अपने विचार साझे किये ।सत्र का संचालन पीआईएमआर के फैकल्टीज डॉ. जितेंद्र भावसार एवं  प्रो. उमाशंकर प्रसाद ने किया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like