शारदीय नवरात्रि के पहले दिन बना रहा अद्भुत संयोग
हिंदू पंचांग के अनुसार, आश्विन मास की प्रतिपदा तिथि को नवरात्रि शुरू होते और नवमी तिथि तक चलते हैं। इसे शारदीय नवरात्रि के नाम से भी जानते हैं। नवरात्रि में नौ दिनों तक मां दुर्गा के नौ अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है। नौ दिनों में मां आदिशक्ति की अराधना करने के लिए लोग कलश स्थापना भी करते हैं। खास बात यह है कि इस साल शारदीय नवरात्रि के पहले दिन खास संयोग बन रहा है, जिसके कारण इस दिन का महत्व और बढ़ रहा है। जानें शारदीय नवरात्रि शुभ मुहूर्त व अन्य खास बातें- मां दुर्गा को समर्पित त्योहार नवरात्रि देश के कई हिस्सों में अलग तरीके से मनाई जाती है। नवरात्रि के त्योहार की रौनक पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, असम, बिहार और यूपी समेत देश के कई राज्यों में देखने को मिलती है।