हर मंदिर मे हो पाठशाला

 

अभी कुछ case पता चले है जैसे मसूरी और हस्तिनपुरजी मे धर्मशाला बुकिंग के लिए लोग गूगल पर सर्च करते है और कुछ fraud लोगो ने अपने no गूगल सर्च मे ऊपर लाकर लोगो को बेवक़ूफ़ बना रहे है और बुकिंग के नाम पर पैसो की ऑनलाइन ट्रांसक्शन करवा रहे है और जब लोग धर्मशाला पहुंचते है तो वहा कोई भी बुकिंग नहीं मिलती | साइबर क्राइम मे कंप्लेंट से भी कुछ नहीं हो रहा है | ये सब इसलिए हो रहा है जिन लोगो की धर्मशाला है उनकी वेबसाइट नहीं है जिस पर फ़ोन करके कोई इनफार्मेशन प्राप्त कर सके | मेरी जानकारी मे कुछ जैन फ्रेंड्स है जो केवल मंदिर जी या पाठशाला के काम के लिए बहुत कम पैसो मे काम करने के लिए राजी हो गए है लेकिन sunday  only | किसी को कोई भी पाठशाला या मंदिर जी का कोई काम करवाना हो जो टेक्निकल मुश्किल हो जिसकी वजह से आप धार्मिक एक्टिविटी नहीं कर पा रहे हो या और बहुत अच्छे से आगे नहीं बड़ा पा रहे हो तो

whatsapp 9911015015 करे

सभी काम के लिए sunday प्लान किया गया है किसी अन्य दिन कोई रिस्पांस नहीं दिया जायेगा

ये टेक्निकल काम कुछ भी हो सकता है

प्रमोशन की इमेज बनवाना सर्टिफिकेट बनवाना

कार्यक्रम और एड्रेस की डिटेल्स के साथ वेबसाइट बनाना जिससे आसानी से आपके मंदिर जी या धर्मशाला या पाठशाला तक पहुंच सके

फंक्शन की इनफार्मेशन की वीडियो बनवाना

पीपीटी बनवाना

पाठशाला के लिए youtube चैनल बनवाना

सॉफ्टवेयर जो बहुत कॉस्टली हो वो डलवाना

सॉफ्टवेयर चलने की ट्रेनिंग जैसे वीडियो मेकिंग

गूगल फॉर्म बनवाना

पीडीऍफ़ से कंटेंट टेक्स्ट मे कन्वर्ट करना

इंग्लिश से डिफरेंट लैंग्वेज मे करवाना ट्रांसलेशन इत्यादि

ऑडियो msg बनवाना

ड्राइंग characters बनवाना

ऑनलाइन क्विज बनवाना

बुक्स बनवाने की सेटिंग करवाना

ज़ूम सॉफ्टवेयर कम पैसो या शेयरिंग मे अवेलेबल करवाना

आप धार्मिक या भोजन की शुद्ध चीज़े बनाते है और उसको भी ऑनलाइन साधर्मियों तक पहुंचाना चाहते है सबको अपनी शुद्ध चीज़ो जैसे खांड, घी, जैन गिफ्ट्स एक्टिविटी बुक्स के बारे मे प्रमोशन करवाना चाहते है सभी काम के लिए अब एक कॉमन प्लेटफार्म तैयार किया जा रहा है

जिन शास्त्री भाइयो या विदुषियों को घर बैठे काम चाहिए और उन्हें ये सब काम आता हो तो वो भी संपर्क करे :-

9911015015

भावनाये आपकी सपोर्ट हमारा

TEAM INTERNATIONAL PATHSHALA ORGANISATION

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like