जयपुर से श्री महावीरजी 75 वी अमृत पदयात्रा 26 सितंबर से

जयपुर ! ( देवपुरी वंदना ) कहां जाता है पैदल संघ यात्रा मोक्ष कल्याण के मार्ग की प्रथम सीढ़ी है पदयात्रा से शरीर निरोगी एवं आत्मा पवित्र और तीर्थंकर नाम का पुण्य मिलता है । साथ ही साथ प्रभु शक्ति एवं जीव दया की परिचायक है पैदल यात्रा सामाजिक एकता प्रेम भाईचारे सद्भाव का संदेश देती है। अच्छे उद्देश्य का एक भी कार्य एक संख्या प्रतिक्रिया को स्थापित करता है और एक बेहतर दुनिया को एक बेहतर कल की ओर ले जाने का प्रयास रहता है उसी उद्देश्य को पूर्ण करते हुए विगत 74 वर्षों से श्री महावीर दिगंबर जैन पदयात्रा संघ जयपुर भी सकारात्मक सोच लिए बड़ी उत्साह से अतिशय क्षेत्र श्री महावीरजी तक पदयात्रा का संचालन करते आ रहे हैं वहीं सफलता का भाव लिए आगामी सोमवार 26 सितंबर 2022 को सायंकाल के शुभ अवसर पर खानियाजी चूलगिरी से पदयात्रा का शुभारंभ करते हुए कानोता ,मोहनपुरा, भंडाना, दौसा, भांडारेज, लालासर, गुढ़ाचंद्रजी, नादौती, खेडला, होते हुए शनिवार 1 अक्टूबर को श्री महावीरजी पहुंचेंगे। पदयात्रा में राजस्थान ,महाराष्ट्र ,मध्य प्रदेश , गुजरात के श्रावकजनो के साथ साथ अन्य प्रदेशों से भी यात्री शामिल होंगे
श्री महावीर दिगंबर जैन पदयात्रा संघ जयपुर द्वारा ऐतिहासिक अमृत पदयात्रा में शामिल हो रहे श्रावक – श्राविकाओं के लिए आवश्यक सभी सुविधाएं की जा रही हैं । पद यात्रा संघ ने सभी से यात्रा में शामिल होने का आह्वान करते हुए कहा है कि श्री महावीरजी तक ऐतिहासिक पदयात्रा में शामिल होकर अपनी संस्कार संस्कृति की पहचान को और विस्तृत रूप देते हुए शामिल होवे । और अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें :-
श्री महावीर दिगंबर जैन पदयात्रा संघ जयपुर
400 ज्योति जी की हवेली मनिहारो का रास्ता जयपुर
फोन नंबर 01412721920
9413970461

दीपक जैन
9829035882

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like