तपस्वी अलंकरण समारोह 2 अक्टूबर को रविंद्र नाट्य ग्रह इंदौर में
इंदौर ! कहां जाता है उपवास व्रत नकारात्मक कर्मो को नष्ट कर देता है । और हमें इस सोच के लिए अनुशासित करता है कि हम “”जीने के लिए खाते हैं ना कि खाने के लिए जीते हैं !”’
हमारे यहां उपवास व्रत एक त्यौहार के समान होता है आत्म – नियंत्रण बनाए रखने के लिए भी उपवास करने की प्रवृत्ति रही है जो हमारे जैन ग्रंथों के अनुसार पांच इंद्रियों के भोगो जैसे ध्वनियो से दूर रहना और गहरी एकाग्रता मैं स्वयं में निवास करना ही उपवास है। और करने वालों की अनुमोदना करना सराहनीय कार्य है उसी परंपरा की गति को आगे बढ़ाते हुए अंतरराष्ट्रीय संगठन जैन फोरम इंदौर द्वारा प्रतिवर्षोनुसार इस वर्ष भी पर्यूषण पर्व के दौरान समग्र जैन समाज के श्रावक – श्राविकाओ के पुण्य बध॑ के चलते आठ या उससे अधिक उपवास व्रत की तप साधना से प्रेरित होकर धर्म की अलख जगाते हुए व धर्म ध्वजा फहराते हुए ।
रविवार 2 अक्टूबर 2022 को प्रातः 8 : 30 से आर.एन.टी . मार्ग स्थित रविंद्र नाट्यगृह इंदौर परिसर में तपस्वी अलंकरण समारोह का आयोजन करने जा रहा है । जिसमें आप सभी तपस्वीयों की अनुमोदना के साथ आमंत्रित हैं । जैन फोरम के सभी साथियों ने प्रसन्नता पूर्वक समग्र जैन समाज इंदौर से आह्वान किया है कि आपके परिवार व निकटतम परिचित परिजनों के सदस्यों ने पर्यूषण पर्व की मधुर बेला में उपवास व्रत किए हो तो उनकी 25 सितंबर 2022 अंतिम तिथि तक फोटो सहित आवश्यक जानकारी इस लिंक के माध्यम से भेजे https://tinyurl.com/bp7e8cfa
या
संपर्क करें :-
महेंद्र बाफना : 9301371379
राजेश जैन : 9406600959