मुरैना ज्ञानतीर्थ पर कलशाभिषेक रविवार 25 सितंबर को
मुरैना ! श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन ज्ञानतीर्थ क्षेत्र, ए. बी.रोड मुरेना पर वार्षिक कलशाभिषेक महोत्सव रविवार 25 सितम्बर को मनाया जाएगा ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी रविवार 25 सितम्बर को श्री 1008 जिनेन्द्र प्रभु का वार्षिक कलशाभिषेक महोत्सव ज्ञानतीर्थ पर हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जा रहा है । महोत्सव हेतु क्षेत्र कमेटी द्वारा जोरशोर से तैयारियां प्रारम्भ करदी गईं हैं । महोत्सव में लगभग एक हजार से अधिक साधर्मी बन्धुओं के उपस्थित होने की संभावना व्यक्त की जा रही है । कार्यक्रम से पूर्व बोलियों के माध्यम से कलशाभिषेक एवं शांतिधारा हेतु इन्द्रों का चयन किया जाएगा ।
कलशाभिषेक के अवसर पर मुरेना शहर से ज्ञानतीर्थ पहुचने हेतु कमेटी द्वारा बड़े जैन मंदिर मुरेना एवं श्री नसियां जी मन्दिर मुरेना से निःशुल्क वाहन व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है ।
ज्ञातव्य हो कि परम पूज्य गुरुदेव सराकोद्धारक समाधिस्थ षष्ट पट्टाचार्य श्री 108 ज्ञानसागर जी महाराज की पावन प्रेरणा एवं आशीर्वाद से ए बी रोड मुरेना में जैन तीर्थ श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन ज्ञानतीर्थ क्षेत्र का नवनिर्माण कार्य तीव्र गति से चल रहा है । परम पूज्य सप्तम पट्टाचार्य श्री 108 ज्ञेयसागर जी महाराज के पावन सान्निध्य एवं प.पू.गणिनी आर्यिका श्री 105 स्वस्तिभूषण मति माताजी के पावन निर्देशन में क्षेत्र पर आगामी 01 फरवरी से 06 फरवरी 2023 तक श्री मज्जिनेन्द्र पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव होना भी सुनिश्चित हुआ है ।
कार्यक्रम के पश्चात क्षेत्र पर उपस्थित सभी साधर्मी बन्धुओं के लिए सामूहिक भोज की व्यवस्था आयोजको द्वारा की गई है ।