कीर्ति राणा, डॉ.अमिता नीरव व 15 पत्रकारों को फैलोशिप
भोपाल ! (देवपुरी वंदना)
भारतीय संवैधानिक मूल्यों के प्रति जागरूकता और बोध विकसित करने के उद्देश्य से इंदौर के कीर्ति राणा, अमिता नीरव व मध्यप्रदेश के 15 पत्रकारों को एक साल की ‘विकास संवाद संविधान फैलोशिप 2022’ दी गई है। विभिन्न क्षेत्रों, मीडिया संस्थानों और अनुभव वाले ये 15 पत्रकार इस फैलोशिप के दौरान संवैधानिक मूल्यों पर संवाद व्यवहारिक पहल, पैरवी और संविधान के प्रति अपना बोध विकसित करने की
दिशा में काम करेंगे। सामाजिक विकास, शोध, दस्तावेजीकरण और संवाद समूह के रूप में कार्यरत संस्थान विकास संवाद ने यह फैलोशिप दी है।
विषय विशेषज्ञों की जूरी में मप्र के वरिष्ठ पत्रकार चंद्रकांत नायडू, लब्ध प्रतिष्ठित संपादक एनके सिंह और ख्यात पत्रकार श्रावणी सरकार ने आवेदकों के अवधारणा नोट तथा उनके अनुभव, संवैधानिक मूल्यों के प्रति समझ और इस दिशा में अब तक किए गए कार्यों के आधार पर फैलोशिप के लिए पत्रकारों का चयन किया है।
सक्रिय समाज तैयार करने में करेंगे सहायता
विकास संवाद के निदेशक एवं सचिव सचिन जैन ने बताया कि वरिष्ठतम श्रेणी में फैलोशिप के लिए वरिष्ठ पत्रकार कीर्ति राणा (समूह संपादक सांध्य दैनिक हिंदुस्तान मेल) और केएस शाइनी को आमंत्रित किया गया है। ये अपने पत्रकारिता में अपने सुदीर्घ अनुभव के आधार पर संवैधानिक मूल्यों के प्रति सक्रिय समाज तैयार करने में सहायता करेंगे। वरिष्ठ पत्रकार श्रेणी में अमिता नीरव (स्वतंत्र पत्रकार / साहित्यकार, इंदौर), अनूप दत्ता (स्वतंत्र पत्रकार, भोपाल), ममता यादव (संस्थापक संपादक मल्हार मीडिया, भोपाल), सचिन चौधरी (संस्थापक संपादक बुंदेली बौछार, भोपाल), शिफाली पांडे (वरिष्ठ संवाददाता, ई टीवी भारत, भोपाल), शुभम बघेल (स्थानीय संपादक, पत्रिका, शहडोल), योगेश पांडे (विशेष संवाददाता, दैनिक भास्कर, भोपाल) तथा फोटो जर्नलिस्ट अबरार खान (चीफ फोटोग्राफर, नवदुनिया, भोपाल) का चयन किया गया है। युवा पत्रकार श्रेणी में अक्षय नेमा (जिला ब्यूरो प्रमुख, देशबंधु, नर्मदापुरम् ), काशीराम वरकड़े (स्वतंत्र पत्रकार, मंडला), काशिफ काकवी (प्रदेश प्रतिनिधि, न्यूज क्लिक, भोपाल), रुचि वर्मा (वरिष्ठ संवाददाता, दसूत्र, भोपाल) और सतीश भारतीय (स्वतंत्र पत्रकार, सागर) का चयन हुआ है।
देवपुरी वंदना समाचार परिवार साथियों को नई उपलब्धि पर अग्रिम बधाई देता ।