तीर्थंकर ऋषभदेव जैन विद्वत् महासंघ के अधिवेशन का आगाज

जम्बूद्वीप हस्तिनापुर!
परम पूज्य गणिनी प्रमुख श्री 105 ज्ञानमति माताजी एवं परम पूज्य प्रज्ञाश्रमणी आर्यिका श्री 105 चन्दनामति माताजी के सानिध्य एवं गौरव अध्यक्ष परम पूज्य पीठाधीश कर्मयोगी स्वस्ति श्री रविन्द्रकीर्ति स्वामी जी के निर्देशन में “तीर्थंकर ऋषभदेव जैन विद्वत् महासंघ” का राष्ट्रीय अधिवेशन प्रारम्भ हुआ । मुख्य अतिथि थे अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन शास्त्रि परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. श्रेयांस कुमार जैन । अध्यक्षता महासंघ के अध्यक्ष पं. खेमचन्द जैन जबलपुर ने की । सभा का संचालन कार्याध्यक्ष डॉ. अनुपम जैन इन्दौर एवं महामंत्री पं. विजय कुमार जैन हस्तिनापुर ने किया । अंत में प्रज्ञाश्रमणी आर्यिका 105 चन्दनामति माताजी के आशीर्वचन के पश्चात् प्रथम सत्र का समापन हुआ ।
इससे पूर्व दिगम्बर जैन शोध संस्थान हस्तिनापुर के तत्वाधान में आयोजित महावीराचार्य पुरस्कार समर्पण समारोह 2021-2022 के अन्तर्गत जैन गणित के दो विद्वानों प्रोफ़ेसर राधाचरण गुप्त झांसी एवं प्रोफेसर सुरेश चन्द अग्रवाल मेरठ को सम्मानित किया गया । इस पुरस्कार के प्रायोजक थे तीर्थंकर ऋषभदेव जैन विद्वत् महासंघ के कार्याध्यक्ष डॉ. अनुपम जैन इन्दौर । पुरस्कार समर्पण के पश्चात् डॉ. अनुपम जैन ने कहा कि जैन गणित के विद्वानों को पुरस्कार समर्पित करके मैं अपने-आपको गौरवान्वित अनुभव कर रहा हूँ !

पं. चन्द्र प्रकाश जैन ‘चन्दर’ ग्वालियर
कोषाध्यक्ष:तीर्थंकर ऋषभदेव जैन विद्वत् महासंघ, हस्तिनापुर*

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like