मुख्यमंत्री श्री चौहान को पत्रकार श्री सतीश एलिया ने भेंट की अपनी पुस्तकें

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को वरिष्ठ पत्रकार श्री सतीश एलिया ने अपनी पुस्तक “चुनाव एवं जनमत सर्वेक्षण” भेंट की। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय द्वारा प्रकाशित पुस्तक में जनमत और प्रोपेगेंडा, सर्वेक्षण क्या है, चुनावी सर्वेक्षण का इतिहास, जनमत सर्वेक्षण, पूर्वानुमान और विश्वसनीयता, भारत में चुनाव सर्वेक्षण की भविष्यवाणी और हकीकत तथा विशेषज्ञों के नजरिए पर विशेष अध्याय सम्मिलित हैं। वरिष्ठ पत्रकार श्री सतीश एलिया लगभग डेढ़ दशक से माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से अतिथि शिक्षक के रूप में जुड़े हैं। श्री एलिया आकाशवाणी, दूरदर्शन सहित विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय न्यूज चैनलों में सक्रिय हैं। श्री एलिया ने दैनिक भास्कर, राजस्थान पत्रिका, नवभारत, दैनिक नई दुनिया, हरिभूमि और देशबंधु समाचार-पत्रों में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान को श्री सतीश एलिया ने अपने व्यंग्य संग्रह “अन्नं ब्रह्म” की प्रति भी भेंट की। उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ पत्रकार और लेखक श्री सतीश एलिया की पुस्तक अन्नं ब्रह्म का चयन मध्यप्रदेश हिन्दी साहित्य सम्मेलन वर्ष 2021 ‘वागीश्वरी सम्मान’ के लिए हुआ है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like