जैन प्रतिभा सम्मान समारोह टिकटोली में 09 अक्टूम्बर को
मुरैना ! श्री अतिशय क्षेत्र टिकटोली दुमदार (जौरा) मुरेना में 09 अक्टूबर को ग्वालियर-चम्बल सम्भाग के जैन प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित किया जाएगा
श्री 1008 शांतिनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र कमेटी के संस्थापक संरक्षक श्री जगदीशचंद जैन भैयाजी द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र पर परम पूज्य संत शिरोमणि जैनाचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य प्रशममूर्ति मुनिश्री अजितसागर जी महाराज ससंघ का चातुर्मास चल रहा है । पूज्य मुनिश्री के सान्निध्य में चंबल अंचल के प्रतिभाशाली बच्चों के प्रोत्साहन हेतु अविजित समूह राष्ट्रीय शाखा (विदिशा) परिवार द्वारा 09 अक्टूबर को अतिशय क्षेत्र टिकटोली में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजित किया जा रहा है । उक्त कार्यक्रम में इस सत्र में ग्वालियर- चम्बल सम्भाग के जिन छात्र-छात्राओं ने 10वीं की परीक्षा 90%, 12वीं की परीक्षा 85% या अधिक अंकों से उत्तीर्ण की है अथवा इस वर्ष आईएएस, आईपीएस एवं सीए में चयनित छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा । कार्यक्रम के पुण्यार्जक बण्डा निवासी श्रीमान अशोक जैन श्रीमती सुगन्धी जैन (ठेकेदार परिवार) रहेंगे ।
प्रतिभा सम्मान समारोह के प्रचार प्रभारी डॉ. मनोज जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार 09 अक्टूबर को प्रतिभा सम्मान समारोह के प्रथम चरण में प्रातः 08 बजे से 10वीं एवं 12वीं के चयनित प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित किया जाएगा । दोपहर 12.30 बजे से 02 बजे तक ख्याति प्राप्त काउंसलर श्री रीतेश जी जैन गाजियाबाद द्वारा प्रतिभाशाली बच्चों को काउंसिलिंग के माध्यम से मोटिवेट किया जाएगा एवं बच्चों को महत्वपूर्ण टिप्स देने के साथ ही उनकी शंकाओं का समाधान किया जाएगा । काउंसिलिंग में वे छात्र भी सम्मिलित हो सकते हैं जो प्रतिभा सम्मान समारोह का हिस्सा नहीं हैं । द्वितीय चरण में 02 बजे से अन्य चयनित प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा ।
अतिशय क्षेत्र टिकटोली के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र भण्डारी के अनुसार प्रतिभा सम्मान समारोह में चयनित सभी प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों के भोजन आदि की समुचित व्यवस्था क्षेत्र पर की गई है ।
मनोज नायक जैन
मुरेना