अंतर्राष्ट्रीय दिगंबर जैन सामान्य एवं उच्च शिक्षित युवा परिचय मेला 24-25 दिसंबर को इंदौर में

इंदौर ! ( देवपुरी वंदना ) दौड़ भाग भरे दौर में समय की व्यस्तता के अनुरूप समाज में परिचय सम्मेलन आज की अत्यंत जरूरत है। जिससे एक ही मंच पर जीवनसाथी चयन के कई विकल्प मौजूद रहते हैं। इसके साथ ही इस बात का विश्वास भी रहता है कि यहां मिलने वाली हर जानकारी सही होती है, क्योंकि समाज के कई जानकार व एक दूसरे से परिचित बंधु यहां मौजूद रहते हैं जो कि मंच से परिचय दे रहे युवक-युवती के परिजनों से भी परिचित रहते हैं।
उसी उद्देश्य को लिए विगत 35 वर्षों से देश – विदेश में विख्यात सभी के विश्वासपात्र ओर तेजी से अग्रसर मध्य प्रदेश प्रांत ही नहीं देश के सभी प्रांतों में अग्रणी और इंदौर शहर की समाज गौरव प्राप्त संस्थान द्वारा आयोजित जैन
समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों के लिए योग्य जीवन साथी चयन के माध्यम से देश-विदेश तक बने अनेक रिश्ते सुखद जीवन बिता रहे हैं। उसी श्रृखलाको पुनः आगे बढ़ाते हुए आप सभी से निवेदन है कि
आप अपने बेटे- बेटी के लिए योग्य जीवन साथी की तलाश पूर्ण करते हुए ।
दिगम्बर जैन मेरेज ब्यूरो,इंदौर द्वारा आयोजित
समाजरत्न स्व.श्री माणिकचंद पाटनी स्मृति
अंतर्राष्ट्रीय दिगम्बर जैन सामान्य एवं उच्चशिक्षित , प्रोफेशनल्स युवा (परिचय) मेला 2022-23
दिनांक- 24-25 दिसम्बर 2022 को शहर के मध्य क्षेत्र स्थित
विठ्ठल रुक्मणी गार्डन,केसरबाग रोड, इंदौर मैं होने वाले
परिचय सम्मेलन के फार्म
आन लाइन भी भरे जा सकते हैं-
www.parinaypratik.
com पर व
ई मेल
[email protected]
और विस्तृत जानकारी के लिए संपर्क करें :-
सुरेन्द्र जैन बाकलीवाल, अध्यक्ष,94250 64525
डी. के. जैन ( स्किम नंबर78 )
चेयरमैन 9827096093
प्रवीण पाटनी
मंत्री 98275 71612
जेनेश झाँझरी
कार्याध्यक्ष 7748968480
संगीता विनायका
कोषाध्यक्ष 7987045196 व
दिगम्बर जैन मेरेज ब्यूरो, महासमिति, महिला महासमिति परिवार के सभी साथियों से

कार्यालय-204 सावरिया पैलेस,सर हुकमचंद मार्ग,काँच मंदिर के सामने,इंदौर (म.प्र.)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like