48 दिवसीय भक्तामर पाठ विधान का हर्षोल्लास के साथ समापन हुआ

जयपुर ! श्री1088 दिगंबर जैन मंदिर गायत्री नगर, महारानी फार्म में 12 अगस्त से प्रारंभ 48 दिवसीय भक्तामर पाठ का समापन 30 सितंबर को प्रातः 9:00 बजे से विशाल भक्तामर विधान पूजा के आयोजन के साथ संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की मुख्य संयोजिका अनीता बड़जात्या ने जानकारी देते हुए बताया कि पाठ 28 सितंबर को पूर्ण हुआ, व 29 सितंबर को भी दीपों से मंत्रोच्चारण के साथ भक्तामर पाठ हुआ ,30 सितंबर को प्रातः 6:15 बजे श्री जी के अभिषेक एवं भक्तामर पाठ निर्विघ्न संपन्न होने पर शांतिधारा अशोक रावका ,उदयभान जैन, संजय ठोलिया एवं राजेश बोहरा आदि ने की तत्पश्चात प्रातः 9:00 बजे पंडित अमित शास्त्री किशनपोल बाजार के निर्देशन में विधि विधान के साथ 48 दीपक व 48 अर्घों के समर्पण के साथ विशाल विधान पूजा भव्यता के साथ संपन्न हुई ।
कार्यक्रम की संयोजिका ज्योति जैन एवं डॉ अनीता ने बताया कि 48 दिवसीय पाठ गत 4 वर्षों से चल रहा है ,इस बार राजेश बोहरा, शिल्पी सोगानी, लता सोगानी ,संजय ठोलिया गुड्डी पाटनी, महिमा अजमेरा, आलोक शाह,अरुण शाह , प्रमिला शाह ओमप्रकाश छाबड़ा, अशोक पापडीवाल, कमला देवी बिलाला, श्रीमती मीना देवी सोगानी, अनिल गोधा, कमला देवी बिल्टीवाले, संतोष रावॅका अनिल सोनी आदि अनेकों परिवारों का विशेष सहयोग मिला।
मंदिर प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष अरुण शाह ने धर्म सभा में कहा कि आज का यह विधान संपूर्ण जयपुर महानगर में सर्वश्रेष्ठ आयोजन है , और अनुशासन व एकता का प्रतीक है, उन्होंने सभी पुण्यार्जक परिवार व संयोजकों का शाब्दिक भावों से आभार माना
इस अवसर पर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष कैलाश छाबडा, राकेश छाबड़ा, पूर्व मंत्री पारस जैन ,रघुविहार विकास समिति के अध्यक्ष सुरेश जैन ,मनीष बड़जात्या, रूपचंद गोदिका, सुनंदा अजमेरा, अशोक बिलाला आदि अनेकों श्रेष्ठि उपस्थित थे।
250 से अधिक पुरूष व महिलाओं ने एक साथ सामूहिक रूप से विधान पूजा भव्यता के साथ संपन्न की ।
भक्तामर पाठ का प्रतिदिन संचालन उदयभान जैन ने किया, उन्होंने समापन समाहरोहके अवसर पर सभी का हार्दिक धन्यवाद व आभार प्रकट किया ।

अनिता बड़जात्या
मुख्य संयोजिका
48 दिवसीय भक्तामर पाठ

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like