शोभायात्रा निकाली व दीक्षार्थियों की गोद भराई की
मदनगंज-किशनगढ़ !श्री 1008 मुनिसुव्रतनाथ दिगंबर जैन पंचायत समाज की ओर से विगत शुक्रवार को संयम पथ को अंगीकार करने वाली दीक्षार्थियों की बिंदोरी निकाली गई वहीं छोल भराई की रस्म अदा की गई। कार्यक्रम के दौरान जैन समाज के लोग उमड़े।
ब्रह्मचारिणी साधना दीदी, बाल ब्रह्मचारिणी नेहा दीदी, बाल ब्रह्मचारिणी दीप्ति दीदी, बाल ब्रह्मचारिणी पूनम दीदी की जैनेश्वरी दीक्षा 5 अक्टूबर को परम पूज्य पंचम पट्टाधीश वात्सल्य वारिधि 108 आचार्यश्री वर्धमान सागर महाराज के ससंघ सान्निध्य में शांतिवीरनगर महावीरजी में संपन्न होगी। समाजसेवी कैलाश पाटनी के साथ दीक्षार्थियों का आगमन दोपहर जयपुर रोड स्थित चारित्र चक्रवर्ती आचार्य शांतिसागर स्मारक पर हुआ। मंत्री सुभाष बड़जात्या ने बताया कि जैन समाज के लोगों ने इंदिरा नगर स्थित शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर पहुंचने पर दीक्षार्थियों की भव्य अगवानी कर छोल भराई की। शिवाजी नगर स्थित पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई। इससे पूर्व शिवाजी नगर महिला मंडल द्वारा मंदिर जी में दीक्षार्थियों की छोल भरी गई। आकर्षण लाइटों के साथ सजी-धजी, बग्गीयो में सवार दीक्षार्थियों का जगह-जगह पुष्पवर्षा कर माला पहनाकर अभिनंदन किया गया। बैंड-बाजे के साथ शोभायात्रा सिटी रोड स्थित जैन भवन में महावीर महिला मंडल द्वारा भक्ति नृत्य कर दीक्षार्थियों की छोल भराई की।आदिनाथ मंदिर में आदिनाथ पंचायत के सदस्यों द्वारा दीक्षार्थियों की छोल भरी। सिटी रोड चंद्रप्रभु मंदिर मैं चंद्रप्रभु महिला मंडल द्वारा दीक्षार्थियों की छोल भरी। शोभायात्रा अंत में रूपनगढ़ रोड स्थित श्री मुनिसुव्रतनाथ मंदिर पहुंची। जहां पर सकल दिगंबर जैन समाज द्वारा वैराग्य की ओर बढऩे वाले दीक्षार्थियों के त्याग की अनुमोदना कर काजू, बादाम, किसमिस, अखरोट , नारियल, मखाने, अनार, आम, अनानास, सेव आदि पंच मेवे सहित छोल भराई की गई। कार्यक्रम के दौरान संघस्थ ब्रह्मचारी गज्जू भैया एवं परमित भैया का तिलक लगाकर माला पहनाकर साफा बांधकर शॉल ओढ़ाकर स्वागत अभिनंदन किया। वही दीक्षार्थियों ने अपने उद्बोधन के दौरान उपस्थित सभी बंधुओं को कहा कि अभी स्त्री पर्याय का छेदन करके, आगामी भव में मोक्ष रूपी लक्ष्मी को प्राप्त करने के लिए हम दीक्षा प्राप्त कर रहे है। साथ ही कहा कि आपको भी अपने पुरुषार्थ से आत्म कल्याण करने का प्रयास करना चाहिए।अंत में पंचायत अध्यक्ष विनोद पाटनी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
छोल भरने वालों में आर के मार्बल परिवार से अशोक पाटनी, सुशीला पाटनी, संजय पापड़ीवाल, विमल पाटनी, महेंद्र पाटनी उरसेवा, सुरेंद्र दगड़ा, दिनेश पाटनी, निर्मल पांडया, गौरव पाटनी, कैलाश पहाड़िया, चेतन प्रकाश पांडया, विमल पाटनी चोरू, पिंटू पाटनी, भागचंद बोहरा, निलेश पाटनी, सुशील काला, प्रदीप गंगवाल, संजय पांडया, अनिल पाटनी, जिनेंद्र बोहरा, पदम गंगवाल, विमल पापल्या, प्रेम बड़जात्या, नोरतमल पाटनी, महावीर गंगवाल, विनोद चौधरी, प्राणेश बज सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे। मंच संचालन अजीत बाकलीवाल ने किया।