उच्च शिक्षित 3 युवा आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी से मुनि दीक्षा लेंगे 6 नवंबर को
इंदौर! चर्या शिरोमणि आचार्य श्री 108 विशुद्ध सागरजी महाराज संघस्थ उच्च शिक्षित 3 युवा बाल ब्रह्मचारी सर्वश्री सौरभ भैया एम.बी.ए. नागपुर, निखिल भैया सी.ए . छतरपुर, एवं विशाल भैया बी .कॉम. भिंड रायपुर( छ,ग ) मैं विराजमान आचार्य श्री 108 विशुद्ध सागर जी महाराज से 6 नवंबर को मुनि दीक्षा लेंगे।
आचार्य श्री ने दीक्षार्थियो को उनके परिवार की सहमति एवं युवाओं की इच्छा और अनुरोध पर जैनेश्वरी दीक्षा देना स्वीकार किया है । सभी दीक्षार्थियों ने आज ब्रह्मचारी भोला भैया के निर्देशन में इंदौर आकर श्रुत संवेगी मुनि श्री 108 आदित्य सागर जी, मुनि श्री 108 अप्रमित सागर जी एवं मुनि श्री 108 सहज सागर जी , छत्रपति नगर में विराजमान आर्यिका 105 पूर्णमति माताजी एवं नगर में विराजमान अन्य आचार्य मुनि संघ को भी श्रीफल समर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया एवं मुनि श्री 108 आदित्य सागर जी ससंघ के सानिध्य में समाज द्वारा श्री चंद्रप्रभु मांगलिक भवन तिलक नगर में सभी दीक्षार्थियों की बिनोली एवं गोद भराई का कार्यक्रम संपन्न हुआ।इस अवसर पर श्री श्री गौतम जैन राजेंद्र मोदी, , भारत जैन, पवन मोदी, स्वतंत्र जैन, श्री सुरेश जैन एवं तिलक नगर संविद नगर गोयल नगर आदि क्षेत्रों के समाज श्रेष्ठी उपस्थित थे।
राजेश जैन दद्दू मीडिया प्रभारी