कलम वीरो को आमंत्रण..

अगर आपको भी लिखने का शौक है, आप में भी यदि रचनात्मक ,सकारात्मक, उद्देश्य पूर्ण ‌लिखने का कौशल है एवं लेखन को व्यवस्थित करने का गुण है तो ” जैनागम के सभी धरातल को समेटे ”
देवपुरी वंदना समाचार परिवार में संपादन का क्षेत्र आपके लिए ही है।
आप अपनी कलम से अपने समाज , राष्ट्र व अपनी पहचान तीर्थों की संस्कार ,संस्कृति , की रक्षा करते हुए नेतृत्व विहीन समाज में बढ़ रहे विघटन , युवाओं मे समाज के प्रति बढ़ रही आरूची, संत -पंथ का बढ़ता भेदभाव, जिम्मेदार व्यक्तित्व का अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ लेना आदि – आदि अन्य ज्वलत आवश्यक विषयो को लेकर आप संपादक के रुप में अपने समाज को एक नया आयाम दे सकते हैं। यदि आपके पास एक बिंदु को व्यक्त करने के लिए सही शब्द खोजने की आदत है, एवं जटिल टुकड़े को सरल बनाना और पाठ में हेरफेर करना यहां तक कि उसे त्रुटिरहित करना आपको आता है तो संपादन का क्षेत्र आपके लिए ही के दरवाजे खोल कर खड़ा है। संपादक की यदि परिभाषा की बात करें तो जिस तरह हर व्यक्ति, समाज और देश का अपना एक खास व्यक्तित्व होता है, जिसे प्रोफाइल कहते हैं। जिसका अपना एक अलग व्यक्तित्व होता है। व्यक्तित्व को गढ़ने का दायित्व जिस व्यक्ति पर होता है, वह कलम वीर होता है ।
तो आप हो जाओ तैयार अपने अनुभव को सांझा करते हुए अपनी दूरदृष्टि सोच के साथ अपनी कलम से देवपुरी वंदना समाचार परिवार के जागरूक पाठकों को एक नई शक्ति के साथ अपनी लेखनी से रूबरू कराने का आमंत्रण स्वीकार कर ।
समाज , राष्ट्र को उचित दिशा बताएं ….
संपर्क करें
9826649494

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like