श्री शिखरजी संरक्षण हेतु 13 नवंबर को लाल किला मैदान दिल्ली में सिद्ध महार्चना

दिल्ली ! ( देवपुरी वंदना ) हमारी पौराणिक आस्था व श्रद्धा का केंद्र झारखंड राज्य के गिरिडीह जिले छोटा नागपुर पठार पर स्थित एक पहाड़ी है । सभी को विदित है कि जो विश्व का सबसे महत्वपूर्ण जैन तीर्थ स्थल है श्री सम्मेद शिखरजी के रूप में चर्चित इस पुण्य क्षेत्र में जैन धर्म के 24 में से 20 तीर्थंकरों ने मोक्ष प्राप्ति की यही से 23वें तीर्थंकर श्री 1008 पार्श्वनाथ भगवान ने भी निर्वाण प्राप्त किया
फिर भी राजनैतिक गलियारों से अनुचित कार्य में लिप्त सरकार द्वारा अवैधानिक कार्य का हिस्सा बनते हुए हमारी आस्था व संस्कृति के साथ खिलवाड़ करते हुए श्री सम्मेद शिखरजी पर अनुचित कार्य के रूप में पर्यटन क्षेत्र घोषित कर रहा है जो हमें हमारी पौराणिक संस्कार – संस्कृति से दूर ले जा रहा है। इसी के विरोध स्वरूप दिल्ली स्थित श्री कल्पतरु शांतिनाथ भक्त परिवार द्वारा आगामी रविवार 13 नवंबर 2022 को प्रातः 6:30 बजे दिल्ली स्थित लाल किला मैदान में सत्यम पट्टाचार्य चरित्र शिरोमणि परम पूज्य 108 आचार्य श्री अनेकांत सागर जी के पावन सानिध्य में पांच हजार एक सौ इंद्र -इंद्राणियो द्वारा सम्मेद शिखरजी संरक्षण एवं संवर्धन के लिए सिद्ध महार्चना के तहत विधान का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मुख्य अतिथि डॉ. वीरेंद्र जी हेगड़े (धर्मस्थल राज्यसभा सदस्य ) , विधानाचार्य पंडित श्री संदीप शास्त्री ”सजल” , संगीतकार केशव एंड पार्टी, यज्ञ नायक पवन -प्रीति गोधा शक्तिनगर , सोधर्में इंद्र धनेंद्र -अंजू जैन निर्माण विहार, कुबेर इंद्र धीरज नंदिता कासलीवाल, ध्वजारोहण कर्ता‌ सुनील – मनीषा जैन, अखंड दीप प्रमोद जैन, चित्र अनावरण शरद राज कासलीवाल , गजेंद्र बज, के पुण्यौदय के चलते और धर्म ,संस्कार, संस्कृति की रक्षा के लिए समय परिस्थिति को देख आगे आए 11 सौभाग्यशाली को 11 स्वर्ण सिक्के लक्की ड्रा के द्वारा प्रदान किये जाएंगे।
सभी इंद्र – इंद्रियों को विधान का लाभ लेने हेतु धोती दुपट्टा, हार – मुकुट, साड़ियां व स्थल तक आने जाने के लिए वाहन की व्यवस्था के साथ भोजन की भी सुचारू व्यवस्था रखी है आयोजन समिति प्राचीन श्री अग्रवाल दिगंबर जैन पंचायत धर्मपुरा दिल्ली, श्री खंडेलवाल दिगंबर जैन पंचायत दिल्ली के साथ सकल दिगंबर जैन समाज द्वारा सभी साधर्मिक बंधुओं से आयोजन में भाग लेने का आह्वान किया । विधान का सीधा प्रसारण आदिनाथ व पारस चैनल पर भी किया जाएगा ।
विस्तृत जानकारी के लिए
संपर्क करें :-
श्री भारतवर्षीय दिगंबर जैन महिला महासभा दिल्ली प्रदेश कार्याध्यक्ष
विनीता जैन 9868174368

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like