श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान का घटयात्रा के साथ हुआ शुभारंभ

मुरैना ! बड़े जैन मंदिर मुरेना में आज श्री सिद्धचक्र महामण्डल विधान शुभारंभ घटयात्रा से हुआ
श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान में अनेक प्रकार के मंत्र व बीजाक्षरों की स्थापना की जाती है, उनके मुताबिक मंत्र शास्त्र के अनुसार, इसमें अनेक प्रकार की दिव्य शक्तियां प्रकट हो जाती है, सिद्धचक्र महामंडल विधान समस्त सिद्ध समूह की आराधना मंडल की साक्षी में की जाती है, जो हमारे समस्त मनोरथों को पूर्ण करती है।
क्षुल्लिका 105 अक्षतमति माताजी, बाल ब्रह्मचारिणी बहिन अनीता दीदी, मंजुला दीदी, ललिता दीदी, शकुंतला वाई, रामकली वाई एवं विधानचार्य पंडित राजेन्द्र जी शास्त्री मंगरौनी वाले के सान्निध्य में श्री सिद्धचक्र महामण्डल विधान के शुभारंभ पर प्रातः देवआज्ञा, आचार्य निमंत्रण के बाद भव्य घटयात्रा जुलूस निकाला गया । जुलूस में सौभाग्यवती महिलाएं सिर पर मंगलकलश रखकर चल रही थी घटयात्रा में पुरुष बर्ग भगवान महावीर के सिद्धांतों का जय जयकार करते हुए चल रहे थे साथ ही सभी महिलाएं, बच्चियां भक्तिभाव के साथ नृत्य करती हुई चल रहीं थी
घटयात्रा जुलूस मन्दिर की परिक्रमा लगाकर, श्री 1008 चन्द्रप्रभु मन्दिर,लोहिया बाजार होते हुए बड़े जैन मंदिर पहुचा ।
प्रारंभ में चित्र अनावरण एवं दीप प्रज्ज्वलन अम्बाह जैन समाज के अध्यक्ष श्री जिनेश जैन (पूर्व अध्यक्ष-नगर पालिका अम्बाह), श्री रामेश्वरदयाल जैन एवं ध्वजारोहण श्री गोपीचंद कपुरीदेवी, कमलबती जैन ने किया । समाज के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा मंडप का उदघाटन किया गया ।
श्री सिद्धचक्र महामण्डल विधान का शुभारंभ अनीता दीदी के मंगलाचरण से हुआ । ललिता दीदी ने भी पूजनादि में तल्लीनता से सहयोग प्रदान किया । क्षुल्लिका 105 अक्षतमति माताजी ने अपने उद्वोधन में सभी को आशीर्वाद प्रदान किया ।
आरती के पश्चात रात्रि को नीलेश लता जैन ने संगीत के स्वरों द्वारा सभी को आनन्दित किया अनिता दीदी के प्रवचनों के पश्चात नाट्यकार बाहुवली जैन द्वारा सेठ धन्नीजय जैन की भक्ति नामक नाट्य की प्रस्तुति दी ।

मनोज जैन ”नायक ”

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like