सवाई माधोपुर में जैन बैंकर्स फोरम की 32वीं ब्रांच का गठन

राजस्थान ! सराको उद्धारक समाधिष्ट आचार्य श्री108 ज्ञानसागर जी महामुनिराज के सानिध्य में शुरू किया गया अखिल भारतीय जैन बैंकर्स फोरम का सवाई माधोपुर स्थित चमत्कार जी के मंदिर में आयोजित मीटिंग में सवाई माधोपुर शाखा का विधिवत रूप से गठन किया गया। यह देश की 32वीं ब्रांच है। फोरम का उद्देश्य समाज की बैंकिंग संबंधी समस्याओं के समाधान एवं सामाजिक एवं धार्मिक क्रियाओं में सक्रिय सहभागिता निभाना है। जैन बैंकर्स फोरम कि नयी ब्रांच के लिए अध्यक्ष पद पर मोहनलाल कासलीवाल, कार्याध्यक्ष महावीर बज, उपाध्यक्ष अशोक कुमार जैन, मंत्री पीसी जैन, कोषाध्यक्ष आर पी जैन का सर्वसम्मत्ति से मनोनयन जैन बैंकर्स फोरम जयपुर के अध्यक्ष भागचंद जैन मित्रपुरा की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर माधोपुर जैन समाज के श्रेष्ठी जनों के साथ-साथ अशोक कुमार जैन, चंदन जैन भी उपस्थित रहे ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like